जयपुर. झोटवाड़ा, करधनी, कालवाड़ और निवारू रोड से शहर की तरफ आने वाले वाहन चालकों को अब लंबे ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. झोटवाड़ा से अंबाबाड़ी को जोड़ने वाले राव शेखाजी आरओबी के 1540 मीटर लंबे पहले फेज का गुरुवार को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने अपने घर से वर्चुअली लोकार्पण किया. इस पर अब तक 108.64 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं.
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि इस आरओबी की कुल लागत 167 करोड़ रुपए और लम्बाई 2260 मीटर है. इस परियोजना का 83 फीसदी काम पूरा हो चुका है और अब तक प्रोजेक्ट पर 108.64 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. इनमें से आरओबी निर्माण पर 83 करोड़ रुपए, यूटिलिटी शिफ्टिंग, इलेक्ट्रिफिकेशन, सर्विस रोड व अन्य विकास कार्यों पर 25.64 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.
पढ़ें: जयपुर: झोटवाड़ा ROB के प्रभावित दुकानदारों को निवारू रोड पर लॉटरी से आवंटित होंगे भूखंड
राव शेखाजी (झोटवाड़ा) आरओबी का निर्माण पंचायत भवन झोटवाड़ा से लेकर अंबाबाड़ी तक किया जा रहा है. फिलहाल निवारू टी-पॉइंट से अंबाबाड़ी तक के लिए पहले फेज में इसे यातायात के लिए खोला गया है. बाकि बचा हुआ काम जल्दी पूरा किया जाएगा. हालांकि, पुनर्वास सहित अन्य कारणों के चलते 2020 में पूरा होने वाला यह प्रोजेक्ट अभी भी अधूरा है और अब विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने की संभावना के चलते इसके पहले फेज का ही लोकार्पण किया गया है.
2018 में हुआ था शिलान्यास: शांति धारीवाल ने बताया कि झोटवाड़ा और आसपास के क्षेत्र में आवागमन के लिए अभी जो ब्रिज है. उसकी चौड़ाई कम होने से जाम के हालात बने रहते हैं. ऐसे में लंबे समय से नए आरओबी की मांग की जा रही थी. इसी कड़ी में साल 2018 में राव शेखाजी आरओबी का शिलान्यास हुआ था. जिसे हमने पूरा किया है. यह आरओबी कालवाड़ रोड पर है और स्टेट हाइवे का हिस्सा है. इससे लाखों लोगों को फायदा होगा.
पढ़ें: भैरो सिंह शेखावत ROB के लिए JDA को किराए पर मिली रक्षा मंत्रालय से जमीन
प्रभावितों का समझौते से पुनर्वास: शांति धारीवाल ने बताया कि नए आरओबी के निर्माण से करीब 642 मकान और दुकान प्रभावित हो रहे थे. जिनका पुनर्वास, समझाइश और परस्पर समझौते के आधार पर किया गया. निवारू रोड पर ज्योतिबा फुले रिटेल योजना सृजित कर भूखंड आवंटित किए गए और हथौज-करधनी विस्तार योजना में आवासीय भूखंडों का आवंटन किया गया.
भाजपा विधायक राजवी भी रहे कार्यक्रम में मौजूद: राव शेखाजी आरओबी के लोकार्पण का कार्यक्रम नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के सरकारी निवास पर हुआ. इस कार्यक्रम में विद्याधर नगर से भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी, जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त डॉ जोगाराम, ग्रेटर नगर निगम आयुक्त बाबू लाल गोयल, डीसीपी ट्रैफिक प्रह्लाद कृष्णिया, परियोजना के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव जैन, अधीक्षण अभियंता अवधेश माथुर, अधिशासी अभियंता अजय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे. इसके अलावा झोटवाड़ा के कई व्यापारी और अन्य लोग भी कार्यक्रम में पहुंचे.
राव शेखाजी आरओबी से जुड़े फैक्ट्स:
- इस आरओबी की कुल लंबाई 2260 मीटर, जबकि वायडक्ट की लंबाई 1920 मीटर है.
- फिलहाल इस आरओबी का 1540 मीटर का काम पूरा, जिसे यातायात के लिए खोला गया है.
- इसके तीन लेन की कुल चौड़ाई 10.50 मीटर है. जबकि दो लेन की चौड़ाई 7.50 मीटर और एक लेन की चौड़ाई 5.50 मीटर है.