चाकसू (जयपुर). भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर शहरवासीयों में भारी उत्साह नजर आया. हर कोई श्री कृष्ण की भक्ती में रंग गया. इस दौरान आदर्श विद्या मंदिर स्कूल परिसर, नीलकण्ठ हनुमान महादेव मन्दिर, श्रीचम्पेश्वर महादेव मन्दिर, ताड़केश्वर मस्त महादेव, गोपीनाथजी, राधाकृष्ण मंदिरों सहित उपखण्ड़ क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर भगवान की सजाई गई विविध प्रकार की जीवंत झांकियों के दर्शन करने बडी संख्या में लोग भी पहुंचे.
श्रद्धालुओं में प्रभु के जन्म पर खासा उत्साह दिखाई दे रहा था. कस्बे की आदर्श विद्या मंदिर स्कूल परिसर में भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न अवतारों व अन्य लीलाओं पर आधारित सजीव झाकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र थी. इस अवसर भारत माता व हिमालय की लाल चौक पोस्ट की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी.
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी देर तक कृष्णभक्ति में लोगों को बांधे रखा. मध्य रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ. मन्दिर घर-घर कन्हैया के जन्म पर बधाइयां बजी मन्दिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को पंजीरी प्रसाद का वितरण किया.
पढे़ं- जन्माष्टमी विशेष: राजस्थान के इस मंदिर में रात नहीं दोपहर 12 बजे होता है कृष्ण जन्म
लड्डू गोपाल के झूलों, चौकियों, वस्त्रों और शृंगार के विभिन्न सामानों से क्षेत्र के बाजार भी गुलजार नजर आए. वही लोग अपने घरों में भी ठाकुरजी के जन्म पर पंचामृत अभिषेक तो रात तक श्रद्धालुओं ने शहर के मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर मंगल कामना की.