ETV Bharat / state

पर्यटकों के लिए खुशखबरी: जैसलमेर की गड़ीसर झील में शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 6:12 PM IST

स्वर्णनगरी जैसलमेर में आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. अब पर्यटक ऐतिहासिक गड़ीसर झील में लाइट एंड साउंड शो का आनंद ले सकेंगे. यहां 4 करोड़ की लागत से लाइट एंड साउंड शो शुरू किया जाएगा.

Light and sound show project, jaisalmer latest hindi news
जैसलमेर में आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है.

जैसलमेर. स्वर्णनगरी जैसलमेर में आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. अब पर्यटक ऐतिहासिक गड़ीसर झील में लाइट एंड साउंड शो का आनंद ले सकेंगे. यहां 4 करोड़ की लागत से लाइट एंड साउंड शो शुरू किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल गई है. लाइट एंड साउंड शो में जैसलमेर सहित राजस्थान की कला-संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा.

गड़ीसर झील में पर्यटक लाइट एंड साउंड शो का आनंद ले सकेंगे.

आयुक्त नगर परिषद फतेह सिंह मीणा ने बताया कि गड़ीसर झील में लाइट एंड साउंड शो का प्रदर्शन करने के लिए नगर परिषद और पर्यटन विभाग की साझेदारी में यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ है. एक कंपनी को ठेके पर दिए जाने के बाद काम शुरू भी हो गया था, लेकिन कंपनी के कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद काम रोक दिया गया. लेकिन, अब फिर से इस काम को जल्द ही शुरू किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बाल संप्रेषण गृह वायरल VIDEO: बाल अपचारियों ने जमकर की शराब पार्टी, बोले- यहां सब कुछ मिलता है

मीणा ने बताया कि इस लाइट एंड साउंड शो के लिए गड़ीसर झील के बीच में एक विशेष प्रकार का ढांचा तैयार किया जाएगा. जहां से लेजर लाइट्स के जरिए गड़ीसर झील की पाल और कलात्मक छतरियों पर विभिन्न आकृतियों के जरिए जैसलमेर की कला-संस्कृति को पूरे वर्ष पर्यंत प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले सैलानियों और स्थानीय लोगों को सुखद एहसास होगा.

यह भी पढ़ें: बेनीवाल का नाम लिए बिना किसान यूनियन अध्यक्ष ने किया यह बड़ा कटाक्ष, बयान मत दो, केंद्र से समर्थन वापस लो

गौरतलब है कि देश-विदेश में विभिन्न ऐतिहासिक इमारतों पर विशेष अवसरों पर कई बार इस प्रकार के लाइट एंड साउंड शो को आयोजित किया गया है, वहीं जैसलमेर में भी इसी वर्ष फरवरी में आयोजित हुए मरू महोत्सव में भी पहली बार सोनार दुर्ग और पटवा हवेली में इसका आयोजन किया गया था. ऐसे में गड़ीसर झील में लाइट एंड साउंड शो प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद यहां आने वाले प्रत्येक सैलानी और स्थानीय निवासी को रोजाना वर्ष पर्यंत रात्रि में इस प्रदर्शन को देखने का अवसर मिलेगा.

जैसलमेर. स्वर्णनगरी जैसलमेर में आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. अब पर्यटक ऐतिहासिक गड़ीसर झील में लाइट एंड साउंड शो का आनंद ले सकेंगे. यहां 4 करोड़ की लागत से लाइट एंड साउंड शो शुरू किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल गई है. लाइट एंड साउंड शो में जैसलमेर सहित राजस्थान की कला-संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा.

गड़ीसर झील में पर्यटक लाइट एंड साउंड शो का आनंद ले सकेंगे.

आयुक्त नगर परिषद फतेह सिंह मीणा ने बताया कि गड़ीसर झील में लाइट एंड साउंड शो का प्रदर्शन करने के लिए नगर परिषद और पर्यटन विभाग की साझेदारी में यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ है. एक कंपनी को ठेके पर दिए जाने के बाद काम शुरू भी हो गया था, लेकिन कंपनी के कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद काम रोक दिया गया. लेकिन, अब फिर से इस काम को जल्द ही शुरू किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बाल संप्रेषण गृह वायरल VIDEO: बाल अपचारियों ने जमकर की शराब पार्टी, बोले- यहां सब कुछ मिलता है

मीणा ने बताया कि इस लाइट एंड साउंड शो के लिए गड़ीसर झील के बीच में एक विशेष प्रकार का ढांचा तैयार किया जाएगा. जहां से लेजर लाइट्स के जरिए गड़ीसर झील की पाल और कलात्मक छतरियों पर विभिन्न आकृतियों के जरिए जैसलमेर की कला-संस्कृति को पूरे वर्ष पर्यंत प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले सैलानियों और स्थानीय लोगों को सुखद एहसास होगा.

यह भी पढ़ें: बेनीवाल का नाम लिए बिना किसान यूनियन अध्यक्ष ने किया यह बड़ा कटाक्ष, बयान मत दो, केंद्र से समर्थन वापस लो

गौरतलब है कि देश-विदेश में विभिन्न ऐतिहासिक इमारतों पर विशेष अवसरों पर कई बार इस प्रकार के लाइट एंड साउंड शो को आयोजित किया गया है, वहीं जैसलमेर में भी इसी वर्ष फरवरी में आयोजित हुए मरू महोत्सव में भी पहली बार सोनार दुर्ग और पटवा हवेली में इसका आयोजन किया गया था. ऐसे में गड़ीसर झील में लाइट एंड साउंड शो प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद यहां आने वाले प्रत्येक सैलानी और स्थानीय निवासी को रोजाना वर्ष पर्यंत रात्रि में इस प्रदर्शन को देखने का अवसर मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.