जयपुर. राजधानी के बस्सी थाना इलाके में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर राजाधोक टोलप्लाजा के पास सुबह एक टैंकर ने पदयात्री गाड़ी को ठोकर मार दिया. इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया. हादसे में घायल हुई एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है. वहीं तीन अन्य लोगों की स्थिति काफी नाजुक बताय जा रहा है. फिलहाल घायलों का एसएमएस अस्पताल में उपचार जारी है.
हादसे के बाद टैंकर चालक टैंकर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. हादसे का शिकार हुए पदयात्री करौली के टोडाभीम से जोबनेर स्थित माताजी के दर्शन के लिए जा रहे थे. बताया जा रहा है कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई संजनी सैनी नाम की महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया वहीं चेतराम सैनी, घनश्याम सैनी और मुकेश सैनी की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई हैं. जिनका इलाज एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में चल रहा हैं.
यह भी पढ़ें- पटवारी बहु ने सास-ससुर को चप्पलों और थप्पड़ों से पीटा...Video Viral
फिलहाल पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है. बस्सी थाना पुलिस हादसे की जांच कर रही है.