जयपुर. इन दिनों शहर की ट्रैफिक पुलिस चालान काटने के साथ ही वाहन चोरों को भी पकड़ रही है. डीसीपी ट्रैफिक पुलिस राहुल प्रकाश ने बताया, कि ई-चालान मशीन से जब किसी चालक का चालान काटा जाता है तो उस वाहन की तमाम जानकारी ई-चालान मशीन में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ओर से भरी जाती है.
पढ़ें; परंपरा: भविष्य बताता है राजस्थान का 'दड़ा' खेल, जानिए 2020 कैसा रहेगा
ऑनलाइन चालान काटने के दौरान भरी गई जानकारी का मिलान जिपनेट पर दर्ज चोरी के वाहनों से अपने आप ही हो जाता है. ऐसे में चोरी का वाहन होने पर चालान काट रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को इसकी जानकारी मिल जाती है और फिर तुरंत उस पर कारवाई करते हुए वाहन चालक को गिरफ्तार कर चोरी के वाहन को जप्त कर लिया जाता है.
पढ़ें: जोधपुर: पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ हल्की बारिश
इसके साथ ही राजकोप ऐप पर भी वाहन की जानकारी डालकर यह पता लगाया जा सकता है, कि वाहन किस थाना इलाके से चोरी हुआ है. और उसके बाद संबंधित थाने को सूचना देकर वाहन चोर और चोरी के वाहन को पुलिस को सौंप दिया जाता है.