ETV Bharat / state

जयपुर: अध्यापिका के ट्रांसफर पर छात्रों ने किया दिल्ली हाईवे जाम - अध्यापिका का ट्रांसफर

जयपुर के आमेर स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय की अध्यापिका का ट्रांसफर होने पर बच्चों ने दिल्ली हाईवे जाम कर ट्रांसफर को निरस्त करने की मांग की. जिसके बाद आमेर थाना पुलिस ने बच्चों को समझाकर वापस कक्षाओं में भेजा.

दिल्ली हाईवे, Delhi highway
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 7:20 PM IST

जयपुर. इन दिनों राजस्थान में स्कूली अध्यापकों और प्रधानाचार्यों के ट्रांसफर को लेकर कई मामले मीडिया जगत में सामने आएं हैं. जिसके खिलाफ बच्चों और उनके साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी इन निर्णयों का विरोध किया. अब एक मामला इसी से जुड़ा राजधानी जयपुर से सामने आया है. जहां बच्चे स्कूल की अध्यापिका के ट्रांसफर को रुकवाने के संबंध में हाईवे को जाम कर दिया है.

अध्यापिका का ट्रांसफर होने पर बच्चों ने किया दिल्ली हाईवे जाम

क्या है मामला

असल में मामला जयपुर के आमेर में स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. जहां सुनीता नाम की अध्यापिका का ट्रांसफर कर दिया गया है. जिससे नाराज होकर स्कूल बच्चों ने कूकस के पास दिल्ली हाईवे जाम कर दिया. इस दौरान बच्चों ने मांग की स्कूल की अध्यापिका यानी सुनीता का ट्रांसफर निरस्त किया जाए और उन्हें वापस स्कूल में लाया जाए.
इस दौरान बच्चों ने काफी देर तक हाईवे में बैठकर अध्यापिका का ट्रांसफर निरस्त करने के नारे लगाए. जिसके बाद दिल्ली हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई. मतलब ये कि दिल्ली हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया.

आगे क्या हुआ

दिल्ली हाईवे जाम की सूचना आमेर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद आमेर थाना पुलिस वहां पहुंची और स्कूली बच्चों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया. पर बच्चे कहां मानने वाले थे. बच्चों ने पुलिसवालों की एक न सुनी और हाईवे पर बैठे रहे. फिर आमेर थाना एसएचओ सहित पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा और बच्चों को हाईवे से हटाकर यातायात को सुचारु रुप से फिर से शुरु किया.

एसएचओ ने क्या किया

बच्चों को हाईवे से हटाने के बाद आमेर एसएचओ ने बच्चों को किसी तरह समझाया और वापस स्कूल की कक्षाओं में भेज दिया. इस दौरान एक दिलचस्प बात सामने आई है. बात यह है कि पुलिस ने इस मामले को मीडिया में उजागर करने से मना कर दिया है. जिसके बाद विद्यालय प्रशासन की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

जयपुर. इन दिनों राजस्थान में स्कूली अध्यापकों और प्रधानाचार्यों के ट्रांसफर को लेकर कई मामले मीडिया जगत में सामने आएं हैं. जिसके खिलाफ बच्चों और उनके साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी इन निर्णयों का विरोध किया. अब एक मामला इसी से जुड़ा राजधानी जयपुर से सामने आया है. जहां बच्चे स्कूल की अध्यापिका के ट्रांसफर को रुकवाने के संबंध में हाईवे को जाम कर दिया है.

अध्यापिका का ट्रांसफर होने पर बच्चों ने किया दिल्ली हाईवे जाम

क्या है मामला

असल में मामला जयपुर के आमेर में स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. जहां सुनीता नाम की अध्यापिका का ट्रांसफर कर दिया गया है. जिससे नाराज होकर स्कूल बच्चों ने कूकस के पास दिल्ली हाईवे जाम कर दिया. इस दौरान बच्चों ने मांग की स्कूल की अध्यापिका यानी सुनीता का ट्रांसफर निरस्त किया जाए और उन्हें वापस स्कूल में लाया जाए.
इस दौरान बच्चों ने काफी देर तक हाईवे में बैठकर अध्यापिका का ट्रांसफर निरस्त करने के नारे लगाए. जिसके बाद दिल्ली हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई. मतलब ये कि दिल्ली हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया.

आगे क्या हुआ

दिल्ली हाईवे जाम की सूचना आमेर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद आमेर थाना पुलिस वहां पहुंची और स्कूली बच्चों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया. पर बच्चे कहां मानने वाले थे. बच्चों ने पुलिसवालों की एक न सुनी और हाईवे पर बैठे रहे. फिर आमेर थाना एसएचओ सहित पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा और बच्चों को हाईवे से हटाकर यातायात को सुचारु रुप से फिर से शुरु किया.

एसएचओ ने क्या किया

बच्चों को हाईवे से हटाने के बाद आमेर एसएचओ ने बच्चों को किसी तरह समझाया और वापस स्कूल की कक्षाओं में भेज दिया. इस दौरान एक दिलचस्प बात सामने आई है. बात यह है कि पुलिस ने इस मामले को मीडिया में उजागर करने से मना कर दिया है. जिसके बाद विद्यालय प्रशासन की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Intro:जयपुर
एंकर- राजधानी जयपुर के आमेर में सरकारी स्कूल के अध्यापक का ट्रांसफर रुकवाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने दिल्ली हाईवे पर जाम लगा दिया। स्कूली बच्चों ने कुकस के पास दिल्ली हाईवे पर बैठकर अध्यापक के ट्रांसफर का विरोध किया।Body:दिल्ली हाईवे पर बैठकर स्कूली बच्चों ने अध्यापक का ट्रांसफर निरस्त करने की मांग की। हाईवे पर बैठे छात्रों ने काफी देर तक अध्यापक का तबादला निरस्त करने के नारे लगाए। हाईवे पर जाम लगाने से वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। काफी देर तक राहगीर जाम में फंसे रहे सूचना पर आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र-छात्राओं से समझाइश कर जाम को खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन छात्र अपनी मांगों को लेकर काफी देर तक हाईवे पर बैठे रहे। आमेर थाना एसएचओ सहित पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने छात्र-छात्राओं को हाईवे से हटाकर यातायात को सुचारू किया। पुलिस ने छात्र-छात्राओं को वापस अपनी कक्षाओं में भेज दिया। जानकार सूत्रों के मुताबिक पुलिस के किसी अधिकारी ने स्कूल प्रशासन और बच्चों को मीडिया में जानकारी देने से भी मना कर दिया, जिसके बाद पुलिस के डर से विद्यालय प्रशासन और स्कूल के बच्चे मीडिया के सामने बोलने से डरते रहे।
यह पूरा मामला आमेर के कूकस स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। इस विद्यालय की अध्यापिका का ट्रांसफर दूसरी जगह कर दिया गया था, जिसके विरोध में छात्रों ने हाइवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और अध्यापिका का तबादला निरस्त करवाने की मांग की।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.