जयपुर. राजधानी में डॉक्टर्स डे के मौके पर 'रन फॉर हार्ट' मैराथन का आयोजन किया गया. जेएमएम, एमपीएस और जयपुर हार्ट इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित की गई हाफ मैराथन में बड़ी संख्या में जयपुर के डॉक्टर्स ने दौड़ लगाई. वहीं मैराथन को मुख्य सचेतक महेश जोशी और विधायक रफीक खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये मैराथन रामनिवास बाग से एसएमएस मेडिकल कॉलेज, शहीद स्मारक, जेडीए चौराहा होते हुए एसएमएस हॉस्पिटल पर खत्म हुई.
जिसमें डॉक्टर्स के साथ उनके फैमिली मेंबर्स ने भी दौड़ लगाई. रन फॉर हार्ट मैराथन के माध्यम से डॉक्टर्स ने जयपुर की जनता को नियमित रूप से व्यायाम करने का संदेश दिया. ताकी बीमारीयों से बचा जा सके. इस हाफ मैराथन में डॉक्टरों ने मशाल जला कर अपने आप को मजबूत और स्वस्थ रखने का संदेश दिया. ये मैराथन एक ही कैटेगरी में 5 किलोमीटर तक हुई. मैराथन के बाद विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया.