ETV Bharat / state

कोरोना संकट : रामबाग पैलेस ने 10 लाख रुपये के N-95 व ट्रिपल लेयर्ड मास्क किए डोनेट - Rambagh Palace

देश भर में फैल रहे कोरोना को देखते हुए सभी लोग कोरोना से इस जंग में सामने आ रहे हैं. इसी बीच जयपुर के रामबाग पैलेस ने 3250 एन-95 रेस्पिरेटर्स और 40 हजार ट्रिपल लेयर्ड मास्क डोनेट किए हैं. जिससे कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके.

जयपुर न्यूज़,  लॉकडाउन अपडेट,  रामबाग पैलेस , 10 लाख रुपए के एन-95 और ट्रिपल लेयर्ड मास्क वितरित , Jaipur News,  Lockdown update,  Rambagh Palac,e  Distributed N-95 and Triple Laird Mask worth Rs 10 lakhs
रामबाग पैलेस की मदद
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 9:24 AM IST

जयपुर. प्रदेश में भी अब कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फेल रहा है. लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच जयपुर स्थित रामबाग पैलेस की ओर से राजस्थान हैल्थ डिपार्टमेंट को 10 लाख रुपए के एन-95 और ट्रिपल लेयर्ड मास्क का योगदान दिया गया है. रामबाग पैलेस ने 3250 एन-95 रेस्पिरेटर्स और 40 हजार ट्रिपल लेयर्ड मास्क डोनेट किए है.

बता दें रामबाग के सीईओ राम राठौड़ ने ये मास्क सेंट्रल वेयरहाउस के चीफ स्टोर मैनेजर, राजस्थान हैल्थ डिपार्टमेंट बंसीलाल को भेंट किए. इस मौके पर रामबाग पैलेस सीईओ राम राठौड़ ने बताया कि, कोविड-19 और आरोग्य भारत के लिए राजस्थान हैल्थ डिपार्टमेंट की नोडल एजेंसी खुशी बेबी एसोसिएशन के माध्यम से यह योगदान और खरीद सुविधा की व्यवस्था कराई गई थी. लगभग 3250 एन-95 रेस्पिरेटर्स और 40 हजार ट्रिपल लेयर्ड मास्क डोनेट किए है.

ये पढ़ें- स्टेटस सिंबल के लिए पास बनवा कर ना निकले घर से बाहर: एडिशनल पुलिस कमिश्नर

वहीं इस मौके पर डायरेक्टर ऑफ फाइनेंस रामबाग पैलेस आर.के. जैन और खुशी बेबी के डॉ विजेंद्र बंसीवाल भी मौजूद रहे. जिन्होंने प्रदेश वासियों से घर मे ही रहने की अपील की. ताकि कोरोना पर हम विजय प्राप्त कर सके.

जयपुर. प्रदेश में भी अब कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फेल रहा है. लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच जयपुर स्थित रामबाग पैलेस की ओर से राजस्थान हैल्थ डिपार्टमेंट को 10 लाख रुपए के एन-95 और ट्रिपल लेयर्ड मास्क का योगदान दिया गया है. रामबाग पैलेस ने 3250 एन-95 रेस्पिरेटर्स और 40 हजार ट्रिपल लेयर्ड मास्क डोनेट किए है.

बता दें रामबाग के सीईओ राम राठौड़ ने ये मास्क सेंट्रल वेयरहाउस के चीफ स्टोर मैनेजर, राजस्थान हैल्थ डिपार्टमेंट बंसीलाल को भेंट किए. इस मौके पर रामबाग पैलेस सीईओ राम राठौड़ ने बताया कि, कोविड-19 और आरोग्य भारत के लिए राजस्थान हैल्थ डिपार्टमेंट की नोडल एजेंसी खुशी बेबी एसोसिएशन के माध्यम से यह योगदान और खरीद सुविधा की व्यवस्था कराई गई थी. लगभग 3250 एन-95 रेस्पिरेटर्स और 40 हजार ट्रिपल लेयर्ड मास्क डोनेट किए है.

ये पढ़ें- स्टेटस सिंबल के लिए पास बनवा कर ना निकले घर से बाहर: एडिशनल पुलिस कमिश्नर

वहीं इस मौके पर डायरेक्टर ऑफ फाइनेंस रामबाग पैलेस आर.के. जैन और खुशी बेबी के डॉ विजेंद्र बंसीवाल भी मौजूद रहे. जिन्होंने प्रदेश वासियों से घर मे ही रहने की अपील की. ताकि कोरोना पर हम विजय प्राप्त कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.