जयपुर. प्रदेश में भी अब कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फेल रहा है. लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच जयपुर स्थित रामबाग पैलेस की ओर से राजस्थान हैल्थ डिपार्टमेंट को 10 लाख रुपए के एन-95 और ट्रिपल लेयर्ड मास्क का योगदान दिया गया है. रामबाग पैलेस ने 3250 एन-95 रेस्पिरेटर्स और 40 हजार ट्रिपल लेयर्ड मास्क डोनेट किए है.
बता दें रामबाग के सीईओ राम राठौड़ ने ये मास्क सेंट्रल वेयरहाउस के चीफ स्टोर मैनेजर, राजस्थान हैल्थ डिपार्टमेंट बंसीलाल को भेंट किए. इस मौके पर रामबाग पैलेस सीईओ राम राठौड़ ने बताया कि, कोविड-19 और आरोग्य भारत के लिए राजस्थान हैल्थ डिपार्टमेंट की नोडल एजेंसी खुशी बेबी एसोसिएशन के माध्यम से यह योगदान और खरीद सुविधा की व्यवस्था कराई गई थी. लगभग 3250 एन-95 रेस्पिरेटर्स और 40 हजार ट्रिपल लेयर्ड मास्क डोनेट किए है.
ये पढ़ें- स्टेटस सिंबल के लिए पास बनवा कर ना निकले घर से बाहर: एडिशनल पुलिस कमिश्नर
वहीं इस मौके पर डायरेक्टर ऑफ फाइनेंस रामबाग पैलेस आर.के. जैन और खुशी बेबी के डॉ विजेंद्र बंसीवाल भी मौजूद रहे. जिन्होंने प्रदेश वासियों से घर मे ही रहने की अपील की. ताकि कोरोना पर हम विजय प्राप्त कर सके.