जयपुर. महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर जयपुर में जमकर सियासत हुई. जहां एक ओर माली समाज के सबसे बड़े नेता सीएम अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य कारणों के चलते अपने सभी प्रोग्राम रद्द कर दिए. वहीं बीजेपी ने इस मौके को भुनाते हुए न्यू सांगानेर रोड रीको कांटा चौराहा का नामकरण करते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले चौराहा कर दिया. महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती मौके पर शहर भर में विभिन्न आयोजन हुए.
ये भी पढ़ेंः महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, CM गहलोत ने दी स्वीकृति
अशोक लाहोटी ने विधायक कोष से दिए 25 लाखः इन आयोजनों के दौरान जनप्रतिनिधियों की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमाओं पर माला पहनाते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई. जयपुर के रीको कांटा चौराहा पर भी इसी तरह का एक आयोजन हुआ. जिसमें सांगानेर विधायक डॉ. अशोक लाहोटी, स्थानीय पार्षद अभय पुरोहित सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. इस दौरान लाहोटी ने बताया कि ग्रेटर नगर निगम को 25 दिसंबर 2020 को पत्र लिख कर रीको कांटा न्यू सांगानेर रोड का नामकरण करते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले चौराहा करने की मांग की थी. जिस पर ग्रेटर नगर निगम की ओर से सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए कार्यकारिणी सभा में सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया. वहीं अशोक लाहोटी ने सार्वजनिक घोषणा करते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले चौराहे के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक कोष से 25 लाख रुपए की घोषणा भी कर दी.
ये भी पढ़ेंः महात्मा ज्योतिबा फुले को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि, पूनिया ने अर्पित किया पुष्प...जयंती पर निकाली गई बाइक रैली
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानितः दूसरी ओर शाम को विद्याधर नगर में ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां सभी विधानसभा क्षेत्र के एक महिला और एक पुरुष को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया. महिलाओं को सावित्रीबाई फुले सम्मान, जबकि पुरुषों को महात्मा ज्योतिबा फुले सम्मान से नवाजा गया. इस आयोजन में सीएम अशोक गहलोत का आना भी प्रस्तावित था.स्वास्थ्य कारणों के चलते मंगलवार को होने वाले सीएम अशोक गहलोत के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर मुख्यमंत्री ने किया जेडीए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
पर्यटन मंत्री का चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागतः डीग कस्बे के लाल बुर्ज पर महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के उपलक्ष में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने शिरकत की. डीग कस्बे में में सैनी समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाई ज्योतिबा फुले की जयंती. जिसमें मंगलवार को हजारों की तादाद में सैनी समाज के लोग उपस्थित रहे. इस मौके पर राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह पहुंचे तो सैनी समाज के लोगों ने विश्वेंद्र सिंह का पुष्प वर्षा एवं चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया. मंत्री ने कहा डीग कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा क्षेत्र से हमारा कई पीढ़ियों का रिश्ता है और मैं डीग कुम्हेर विधानसभा में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दूंगा. सिंह ने कहा ज्योतिबा फुले की जयंती पर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. उनका मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं. इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन निरंजन लाल टकसालिया, जितेंद्र टकसालिया, नारायण सैनी देबू सैनी पार्षद, गंगदेव पार्षद, रामेश्वर सैनी पार्षद, सहित सैनी समाज की लोग भारी तादाद में उपस्थित रहे.