ETV Bharat / state

घर में घुसकर परिवार पर किया जानलेवा हमला, 4 लोग घायल, सरपंच सहित 11 पर मामला दर्ज - घर में घुसकर परिवार पर हमला

झुंझुनू में सरपंच सहित 11 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाते हुए एक परिवार ने मामला दर्ज करवाया है.

परिवार पर हमला करने का मामला
परिवार पर हमला करने का मामला (ETV Bharat (File Photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2024, 11:55 AM IST

झुंझुनू : पचेरी कलां थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर रात को गाड़ियों में सवार होकर आए लोगों ने घर में सो रहे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में दो महिलाएं सहित चार लोग घायल हो गए. इस संबंध में पीड़ित की ओर से थाने में सरपंच समेत 11 जनों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया गया है.

जांच अधिकारी एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि परिवादी ने रिपोर्ट दी कि उसके पास गांव के ही एक युवक का फोन आया और उससे घर पर होने की जानकारी ली गई. इसके बाद सरपंच सहित 10 लोग गाड़ी और बाइक पर सवार होकर उसके घर आए. आरोप है कि घर में घुसकर उन्होंने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. शोर शराबा होने पर परिवार के अन्य लोग बीच-बचाव करने आए तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की. इस दौरान आरोपियों ने उसकी माता के साथ अभद्रता भी की.

पढ़ें. Rajasthan: झालावाड़ में एक्सईएन ने लाइनमैन की चप्पल से की धुनाई, वीडियो आया सामने

इस बात पर हुआ विवाद : मारपीट के दौरान गांव के अन्य लोग एकत्रित हुए तो वह गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए. हमले में 4 लोग घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए बुहाना के राजकीय अस्पताल में ले जाया गया. पीड़ित का आरोप है कि 5 नवंबर को आरोपी के पिता ने शिक्षक के पद से रिटायर होने पर सवामणी का आयोजन किया था, जिसका कचरा मंदिर के पास डाल दिया. मंदिर के पास पड़े कचरे का पुजारी के कहने पर वीडियो बनाकर गांव के ग्रुप में डाल दिया, जिससे वह खफा हो गए. इस बात को लेकर हुए विवाद पर सरपंच सहित परिवार वालों ने ये हमला किया है. थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

झुंझुनू : पचेरी कलां थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर रात को गाड़ियों में सवार होकर आए लोगों ने घर में सो रहे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में दो महिलाएं सहित चार लोग घायल हो गए. इस संबंध में पीड़ित की ओर से थाने में सरपंच समेत 11 जनों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया गया है.

जांच अधिकारी एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि परिवादी ने रिपोर्ट दी कि उसके पास गांव के ही एक युवक का फोन आया और उससे घर पर होने की जानकारी ली गई. इसके बाद सरपंच सहित 10 लोग गाड़ी और बाइक पर सवार होकर उसके घर आए. आरोप है कि घर में घुसकर उन्होंने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. शोर शराबा होने पर परिवार के अन्य लोग बीच-बचाव करने आए तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की. इस दौरान आरोपियों ने उसकी माता के साथ अभद्रता भी की.

पढ़ें. Rajasthan: झालावाड़ में एक्सईएन ने लाइनमैन की चप्पल से की धुनाई, वीडियो आया सामने

इस बात पर हुआ विवाद : मारपीट के दौरान गांव के अन्य लोग एकत्रित हुए तो वह गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए. हमले में 4 लोग घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए बुहाना के राजकीय अस्पताल में ले जाया गया. पीड़ित का आरोप है कि 5 नवंबर को आरोपी के पिता ने शिक्षक के पद से रिटायर होने पर सवामणी का आयोजन किया था, जिसका कचरा मंदिर के पास डाल दिया. मंदिर के पास पड़े कचरे का पुजारी के कहने पर वीडियो बनाकर गांव के ग्रुप में डाल दिया, जिससे वह खफा हो गए. इस बात को लेकर हुए विवाद पर सरपंच सहित परिवार वालों ने ये हमला किया है. थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.