जयपुर. नए साल के जश्न में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस पूरी सख्त से काम करती नजर आयी. शनिवार देर रात नव वर्ष के आगाज होने के बाद नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को जयपुर पुलिस ने चालान की पर्ची पकड़ा दी. पुलिस ने नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और उत्पात मचाने वालों लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई (Jaipur police cut challan) की.
4,447 गाड़ियों के काटे गए चालान: एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कैलाश विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने नए साल के जश्न के बाद यातायात नियमों की अवहेलना करने के आरोप में 4,447 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गईं. इसमें 17 लोगों पर शराब पीकर गाड़ी पर कार्रवाई हुईं और उनके चालान काट वाहन सीज किए गए.
पिछले साल भी काटे गए खूब चालान: नाकाबंदी पॉइंट पर दोपहियां और चार पहियां वाहन चालकों पर पुलिस की सख्ती दिखी. नाकाबंदी में खड़े पुलिसकर्मी चार पहियां वाहनों को रोककर तलाशी लेते हुए दिखाई दिए. नए साल के जश्न में कोई खलल न हो, इसके लिए पुलिस अधिकारी भी गश्त व्यवस्था संभालते हुए नजर आए. जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने साल 2021 में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ 6,27,204 कार्रवाई की गई थी. इससे पहले साल 2022 में 6,28,527 कार्रवाई की गईं थी.
पढ़ें: Hanumangarh Accident: एक ही दिन उठी 5 दोस्तों की अर्थियां, गांव में मातम
एलिवेटेड रोड पर हादसा, युवक की मौत: पुलिस जब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी. उसी दौरान सोडाला थाना इलाके में एलिवेटेड रोड पर हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि मृतक राहुल सैनी खजाने वालो का रास्ता जयपुर का रहने वाला था. वह एक कार कंपनी के शोरूम में काम करता था. सोडाला के पास घुमाव के दौरान उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई और हादसे में राहुल की मौत हो गई.
सोडाला एलिवेटेड रोड घुमाव पर पहले भी हो चुके हैं हादसे: हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि बाइक डिवाइडर से सीधी टकराई या किसी अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से बाइक डिवाइडर से टकराई. दुर्घटना थाना साउथ पुलिस दोनों पहलूओं पर जांच कर रही है. बता दें कि सोडाला एलिवेटेड रोड घुमाव पर अब तक कई लोगों की जान चली गई है. इसके बावजूद यहां पर गति धीमी करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.