जयपुर. राजधानी में गत दिनों पूर्व हुई उपद्रव की घटनाओं को देखते हुए जयपुर पुलिस ने कानून हाथ में लेने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है. पुलिस के आला अधिकारियों ने आमजन से अपील भी की है कि जब भी कोई उपद्रव या लड़ाई-झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. खुद कानून हाथ में लेकर फैसला ना करें और साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें.
राजधानी के परकोटे में जिस तरह से गत दिनों पूर्व लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ी उसे देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने कानून हाथ में लेने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.
पढ़ें- जयपुर: पारिवारिक न्यायालय के जज हनुमान प्रसाद निलंबित
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने बताया कि राजधानी में कानून हाथ में लेने वाले 200 लोगों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है. इसके साथ ही लांबा ने कहा कि जो भी व्यक्ति कानून हाथ में लेगा उससे खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. लांबा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह कानून को हाथ में ना लें और तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें.