ETV Bharat / state

जयपुर शहर के वाहन अब आरजे- 60 सीरीज में होंगे पंजीकृत, पुरानी सीरीज आरजे-45 हुई खत्म - Jaipur vehicle will register in RJ 60 series

प्रदेश की राजधानी जयपुर शहर के लोगों के वाहनों को अब नई पहचान मिलेगी. जयपुर शहर से बाहर रहने वाले लोगों के वाहन अब आरजे 60 सीरीज में ही पंजीकृत होंगे. दरअसल पुरानी सीरीज आरजे- 45 की सीरीज खत्म होने वाली है.

जयपुर शहर के वाहन अब आरजे- 60 सीरीज में होंगे पंजीकृत
जयपुर शहर के वाहन अब आरजे- 60 सीरीज में होंगे पंजीकृत
author img

By

Published : May 25, 2023, 1:27 PM IST

जयपुर. जयपुर शहर वासियों के वाहनों के नंबरो को अब नई पहचान मिलेगी. जयपुर शहर के बाहर रहने वाले लोगों के वाहन आरजे 60 सीरीज में पंजीकृत होंगे. दरअसल पुरानी सीरीज आरजे- 45 में वाहनों की सीरीज खत्म हो रही है. पांच सीटों वाली यानी 5 सीटर क्षमता तक की कारों के लिए नई सीरीज उपलब्ध नहीं है. साथ ही आरजे 14 में भी दुपहिया वाहन, फाइव सीटर से ज्यादा की सीरीज उपलब्ध नहीं है. आरजे-14 और आरजे-45 में पहले से जयपुर शहर के वाहनों के नंबर पंजीकृत हो रहे हैं. अब दोनों नंबरों की सीरीज खत्म होने पर नंबर आरजे-60 में पंजीकृत होंगे.

जयपुर आरटीओ वीरेंद्र सिंह के मुताबिक जयपुर शहर के वाहनों के नंबर आरजे 45 में पंजीकृत किए जा रहे हैं. लेकिन आरजे 45 की सीरीज खत्म होने के चलते अब नई सीरीज आरजे 60 में वाहनों के पंजीकरण किए जाएंगे. इससे पहले जयपुर शहर के वाहनों का पंजीकरण आरजे 14 में किया जा रहा था. आरजे 14 की सीरीज पूरी होने के बाद आरजे 45 शुरू किया गया. लेकिन अब कई वाहनों में आरजे 45 की सीरीज भी खत्म हो रही है. ऐसे में दोनों नंबरों की सीरीज समाप्त हो जाने पर आरजे 60 में वाहन पंजीकृत किए जाएंगे.

आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक अब नई गाड़ियों का पंजीकरण आरजे 14 और आरजे 45 में नहीं होगा। आरजे 14 और आरजे 45 सीरीज खत्म होने के बाद परिवहन विभाग ने नई सीरीज जारी करने का फैसला लिया है. जयपुर में अब वाहनों के पंजीकरण के लिए नई सीरीज आरजे 60 जारी कर दी गई है. जयपुर आरटीओ प्रथम में आरजे 60 सीरीज में वाहनों का पंजीकरण होगा.

पढ़ें राजस्थान सरकार ने लगाई 593 मंदिरों पर पीताम्बरी, मंत्री रावत बोलीं हमें ईश्वर में है विश्वास

आरजे 14 और आरजे 45 सीरीज काफी लोकप्रिय रही है। सभी जिलों में अलग-अलग कोड से वाहन पंजीकृत किए जाते हैं। बड़े जिलों में 1 से अधिक कोड हैं. अजमेर का आरजे 01 अलवर का आरजे 02, बांसवाड़ा का आरजे 03, बाड़मेर का आरजे 04, भरतपुर का आरजे 05, भीलवाड़ा का आरजे 06, बीकानेर का आरजे 07, बूंदी का आरजे 08, चित्तौड़गढ़ का आरजे 09, चूरू का आरजे 10, धौलपुर का आरजे 11, डूंगरपुर का आरजे 12, श्रीगंगानगर का आरजे 13 वाहन रजिस्ट्रेशन कोड है.

जयपुर. जयपुर शहर वासियों के वाहनों के नंबरो को अब नई पहचान मिलेगी. जयपुर शहर के बाहर रहने वाले लोगों के वाहन आरजे 60 सीरीज में पंजीकृत होंगे. दरअसल पुरानी सीरीज आरजे- 45 में वाहनों की सीरीज खत्म हो रही है. पांच सीटों वाली यानी 5 सीटर क्षमता तक की कारों के लिए नई सीरीज उपलब्ध नहीं है. साथ ही आरजे 14 में भी दुपहिया वाहन, फाइव सीटर से ज्यादा की सीरीज उपलब्ध नहीं है. आरजे-14 और आरजे-45 में पहले से जयपुर शहर के वाहनों के नंबर पंजीकृत हो रहे हैं. अब दोनों नंबरों की सीरीज खत्म होने पर नंबर आरजे-60 में पंजीकृत होंगे.

जयपुर आरटीओ वीरेंद्र सिंह के मुताबिक जयपुर शहर के वाहनों के नंबर आरजे 45 में पंजीकृत किए जा रहे हैं. लेकिन आरजे 45 की सीरीज खत्म होने के चलते अब नई सीरीज आरजे 60 में वाहनों के पंजीकरण किए जाएंगे. इससे पहले जयपुर शहर के वाहनों का पंजीकरण आरजे 14 में किया जा रहा था. आरजे 14 की सीरीज पूरी होने के बाद आरजे 45 शुरू किया गया. लेकिन अब कई वाहनों में आरजे 45 की सीरीज भी खत्म हो रही है. ऐसे में दोनों नंबरों की सीरीज समाप्त हो जाने पर आरजे 60 में वाहन पंजीकृत किए जाएंगे.

आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक अब नई गाड़ियों का पंजीकरण आरजे 14 और आरजे 45 में नहीं होगा। आरजे 14 और आरजे 45 सीरीज खत्म होने के बाद परिवहन विभाग ने नई सीरीज जारी करने का फैसला लिया है. जयपुर में अब वाहनों के पंजीकरण के लिए नई सीरीज आरजे 60 जारी कर दी गई है. जयपुर आरटीओ प्रथम में आरजे 60 सीरीज में वाहनों का पंजीकरण होगा.

पढ़ें राजस्थान सरकार ने लगाई 593 मंदिरों पर पीताम्बरी, मंत्री रावत बोलीं हमें ईश्वर में है विश्वास

आरजे 14 और आरजे 45 सीरीज काफी लोकप्रिय रही है। सभी जिलों में अलग-अलग कोड से वाहन पंजीकृत किए जाते हैं। बड़े जिलों में 1 से अधिक कोड हैं. अजमेर का आरजे 01 अलवर का आरजे 02, बांसवाड़ा का आरजे 03, बाड़मेर का आरजे 04, भरतपुर का आरजे 05, भीलवाड़ा का आरजे 06, बीकानेर का आरजे 07, बूंदी का आरजे 08, चित्तौड़गढ़ का आरजे 09, चूरू का आरजे 10, धौलपुर का आरजे 11, डूंगरपुर का आरजे 12, श्रीगंगानगर का आरजे 13 वाहन रजिस्ट्रेशन कोड है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.