जयपुर. प्रदेश के राजस्व मंत्री और कांग्रेसी नेता हरीश चौधरी को महाराष्ट्र के चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल किया है. इसके लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 6 सदस्य वाली कमेटी की घोषणा की है. यह स्क्रीनिंग कमेटी महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव में टिकट के दावेदारों की स्क्रीनिंग करेगी.
बता दें कि किसी भी प्रदेश में स्क्रीनिंग कमेटी महत्वपूर्ण होती है. लेकिन खास बात यह है कि इस स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल 6 कांग्रेस नेताओं में से एक नेता राजस्थान के हरीश चौधरी भी हैं. हरीश चौधरी वर्तमान में राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री के पद पर भी हैं. टीम में बाकी के 5 नेता केवल कांग्रेस संगठन का काम देख रहे हैं. उनके पास कहीं भी सरकार की जिम्मेदारी नहीं है.
यह भी पढ़ें- जन्माष्टमी स्पेशल: वृंदावन से जयपुर आए थे आराध्य गोविंद देव जी
बताया जा रहा है कि हरीश चौधरी मंत्रिमंडल में शामिल किए जा रहे थे. उस समय वे मंत्री पद नहीं चाहते थे. उन्होंने अपनी जगह गुड़ामलानी से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी को मंत्री बनाने की बात कही थी. हालांकि गहलोत मंत्रिमंडल में हरीश चौधरी को राजस्व मंत्री बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत की जीत का सिलसिला जारी, नेपाल को 36-6 गोल से रौंदा
जिस तरीके से उन्हें सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में स्क्रीनिंग कमेटी का मेंबर बनाया है, ऐसा लगता है कि हरीश चौधरी सरकार की जगह एआईसीसी में पदाधिकारी बनने के ज्यादा इच्छुक हैं. हरीश चौधरी पहले भी एआईसीसी में सचिव रह चुके हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि जब भी राजस्थान में अगला मंत्रिमंडल विस्तार होगा. उसमें फिर से हरीश चौधरी प्रयास करेंगे कि उन्हें संगठन में जिम्मेदारी दी जाए. उनकी जगह सरकार में हेमाराम चौधरी को शामिल किया जाए. वहीं कई जानकार यह भी कह रहे हैं कि राजस्थान कांग्रेस में जब भी नया अध्यक्ष बनेगा उसमें हरीश चौधरी भी प्रबल दावेदार होंगे.