जयपुर. सोमवार को महारानी कॉलेज का कार्यक्रम लड़ाई का अखाड़ा बन गया. अचानक हुई मारपीट से कॉलेज की छात्राएं घबरा गईं और पुलिस प्रशासन भी इस मारपीट को हाथोंहाथ रोकने में विफल रहा. मारपीट की इस घटना के बाद जहां अशोक नगर थाना पुलिस जांच में जुटी है वहीं सोशल मीडिया पर महारानी कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के दो कार्ड भी वायरल हो रहे हैं.
इनमें एक कार्ड में कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति और विशिष्ट अतिथि में कॉलेज प्राचार्य मुक्ता अग्रवाल का नाम है जबकि दूसरे में कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य मुक्ता अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि के तौर पर छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी का नाम लिखा है. दूसरे कार्ड से कुलपति का नाम गायब है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन सा कार्ड सच्चा है और कौन सा झूठा?
क्या हुआ था?: महारानी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ के महासचिव अरविंद जाजड़ा ने छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को मंच पर पीछे के थप्पड़ जड़ा और धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद निर्मल के साथ आए लोगों ने मंच पर ही अरविंद के साथ मारपीट की. दोनों के गुटों के बीच जमकर लात घूंसे चले. इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक रामलाल शर्मा और आरएसएस के जयपुर प्रांत प्रचारक शैलेंद्र कुमार मंच पर ही मौजूद थे. जिन्हें एहतियातन पीछे के गेट से सुरक्षित निकाला गया. मामले में निर्मल चौधरी ने अरविंद के खिलाफ अशोक नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
वायरल इन्विटेशन कार्ड- इस पूरे घटनाक्रम में अब महारानी कॉलेज प्रशासन और कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष मानसी वर्मा की ओर से तैयार कराया गया निमंत्रण पत्र और एक अन्य निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इनमें एक कार्ड में कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति और विशिष्ट अतिथि में कॉलेज प्राचार्य मुक्ता अग्रवाल का नाम है. जबकि एक अन्य कार्ड में कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य मुक्ता अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि में छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी का नाम लिखा है. दूसरे कार्ड से कुलपति का नाम गायब है. इस संबंध में मानसी वर्मा ने बताया कि सोमवार को हुए घटनाक्रम से कॉलेज की छात्राएं सहमी हुई हैं. जहां तक ओरिजिनल कार्ड का सवाल है, तो उसमें निर्मल चौधरी का नाम शामिल नहीं किया गया था.
पढ़ें- RU अध्यक्ष निर्मल को महासचिव ने मारा थप्पड़, केंद्रीय मंत्री के सामने जमकर चले लात-घूंसे
अरविंद जाजड़ा का बयान- उधर, छात्र संघ महासचिव अरविंद जाजड़ा की ओर से जारी बयान भी विश्वविद्यालय से जुड़े सोशल मीडिया ग्रुप्स पर साझा किए जा रहे हैं. जिसमें अरविंद ने कहा कि महारानी कॉलेज में जो घटना हुई, इसका उन्हें भी अंदाजा नहीं था कि इस तरह की कोई घटना हो सकती है. कुछ असामाजिक तत्वों ने निर्मल के कार्यकर्ताओं संग बदतमीजी की, उस बदतमीजी और निर्मल के अहंकार के कारण ये घटना हुई.
'फोटो खिंचवाते हैं निर्मल'- जाजड़ा के मुताबिक वो इस तरह की घटनाओं के हमेशा खिलाफ रहते हैं, लेकिन कार्यक्रम के दौरान वो खुद पर काबू नहीं रख पाए. उन्होंने कहा कि निर्मल छात्र हितों की बातें कहता है, लेकिन विश्वविद्यालय के छात्रों से पूछ सकते हैं कि निर्मल ने फोटो खिंचवाने के सिवाय कोई काम नहीं किया. महारानी कॉलेज और यूनिवर्सिटी महिला छात्रावासों के लिए कोई काम नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि निर्मल और कुलपति ने मिलीभगत कर लाइब्रेरी के पैसे हड़पने का काम किया है. जिस लाइब्रेरी का यूनिवर्सिटी में उद्घाटन हुआ, वो बंद पड़ी है. जिसे ओपन करने के लिए वो खुद कुलपति के पास गए थे, लेकिन कुलपति ने भी लाइब्रेरी के संबंध में बात टाल दी.