जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े महिला महाविद्यालय महारानी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव हो रहा है. जिसमें एक प्रत्याशी इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, महारानी कॉलेज के बीए में पढ़ने वाली दो फीट की सोनाली कुमावत इस बार अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने जा रही है. कद में छोटी सोनाली के हौसले बुलंद है और इसी बुलंद हौसले से वे नारी शक्ति के लिए इस बार महारानी कॉलेज से अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही है.
सोनाली का कद मात्र 2 फीट का है. इसलिए वो चर्चा में है. उनका कहना है कि ये चुनाव नारी शक्ति के लिए लड़ा जा रहा है. सोनाली का कहना है कि मेरी लड़ाई किसी कैंडिडेट से नहीं है, बल्कि यह नारी शक्ति लिए है. सोनाली का मानना है कि आज भी लोगों की सोच है महिलाओं के प्रति दोयम दर्जे की है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सोनाली कुमावत ने कहा कि वे ऐसे लोगों को बता देना चाहती हैं कि नारी शक्ति सबकुछ कर सकती है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कई जिलों में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट
सोनाली का कहना है कि तीन साल तक कॉलेज की समस्याओं पर गौर किया और महिलाओं की मन की बात को जाना. चुनाव जीतने के बाद वह सबसे पहले महारानी कॉलेज के साथ-साथ राजस्थान यूनिवर्सिटी में गर्ल्स सेफ्टी को लेकर काम करेगी. इसके साथ ही गर्ल्स से जुड़े हर उस मुद्दे को उठाया जाएगा, जो गर्ल्स का हक है.
सोनाली ने बताया कि वे सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदाताओं के पास जाकर उनकी समस्याओं को जानने कोशिश करती है. और साथ ही मत के लिए अपील भी करती है. उनका कहना है कि मतदाताओं से भी अपील की है कि मतदान सभी का अधिकार है. ऐसे में सभी मतदाता 27 अगस्त को मतदान के दिन अपने मत का उपयोग करें.