जयपुर. राजधानी में जयपुर ज्वेलरी शो (JJS) का सोमवार को समापन हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या (Jaipur Jewellery Show 2022 Concludes) में आभूषण प्रेमी उमड़े. इनमें जयपुर घूमने आए सैलानी भी शामिल थे. विजिटर्स ने यहां ज्वेलरी की जानकारी लेने के साथ ही खरीदारी भी की. शो में इस बार विजिटर्स ने पारंपरिक हैवी गोल्ड ज्वेलरी से लेकर लाइट वेट ज्वेलरी के नए ट्रेंड्स भी देखे. शो में जड़ाऊ ज्वेलरी, एमराल्ड, कुंदन, मीना और पोल्की की ज्वेलरी विजिटर्स को खासा पसंद आई. जबकि साउथ की टैम्पल ज्वेलरी का क्रेज भी विजिटर्स में देखा गया. शो में जेमस्टोन्स के साथ-साथ हर बार की तरह अलाईड मशीनरी और कॉस्ट्यूम ज्वेलरी आर्टिफैक्ट्स के भी कई बूथ लगाए गए.
यंग डिजाइनर्स को मिला मंच : युवा ज्वेलरी डिजाइनर्स के लिए जेजेएस एक बड़े मंच के (Designers in Jaipur Jewellery Show) रूप में साबित हुआ. 'थिंक ग्लोबल एक्ट लोकल' की तर्ज पर ज्वेलरी शो में 6 प्रमुख डिजाइनिंग संस्थानों के स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा दिखाई. वहीं लोकल मटेरियल के जरिए बनाई गई हैंडीक्राफ्टेड ज्वेलरी का प्रदर्शन भी किया गया. इसमें वुडन ज्वेलरी, ब्लू पॉटरी और व्हाइट मेटल से बनी खूबसूरत ज्वेलरी प्रदर्शित गई. इसी तरह से फैब्रिक और क्रोशिए से बनी ज्वेलरी आकर्षण का केंद्र बनी. यहां जेमस्टोन डिस्प्ले करने के लिए एक आर्ट गैलरी बनाई गई थी.
पढ़ें. उदयपुर मिसेज इंडिया द गॉडेस पेजेंट में महिलाओं ने बिखेरा जलवा, देखिए Video
केन्द्र सरकार को दिया सुझाव : जयपुर ज्वेलरी शो के दौरान जवाहरात कारोबार से जुड़े कारोबारियों ने केन्द्र सरकार को आगामी बजट 2023-24 के लिए सुझाव दिए. इस दौरान मांग की गई कि कट और पॉलिश किए गए जेमस्टोन पर आयात शुल्क पांच प्रतिशत से घटाकर 2.5 फीसदी की जाए. इनका कहना था कि आयात शुल्क में कमी किए जाने का आभूषण निर्यात पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
गौरतलब है कि जेम और ज्वेलरी सेक्टर में जयपुर का बड़ा नाम है. वहीं जेजेएस जेम्स और ज्वेलरी में नवीन डिजाइनों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. भारत के साथ यूएई और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के बीच विदेश व्यापार समझौतों ने रत्न और आभूषण निर्यातकों को इन बाजारों और उनके पड़ोसी क्षेत्रों में तरजीह देकर निर्यात गति को तेज कर दिया है. आगामी 1 से 3 अप्रैल 2023 तक जयपुर में आईजीजेएस के दूसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें. JJS 2022 : जयपुर में सजेगा जवाहरात का महाकुंभ, पन्ने की राजधानी में एमराल्ड होगी थीम...
जयपुर ज्वेलरी शो के आयोजकों ने बताया कि 2003 में 67 स्टॉल्स के साथ शुरू हुए जेजेएस में इस साल 903 बूथ लगे. इनमें से 245 बूथ पर जेमस्टोन्स, 574 बूथ पर ज्वेलरी प्रदर्शित की गई. इसी तरह अलाईड मशीनरी के 68 बूथ, कॉस्ट्यूम ज्वेलरी और आर्टिफैक्टस के करीब 17 बूथ रखे गए. वहीं 86 प्रतिशत पुराने एग्जीबिटर दिखे. ट्रेडर्स की मांग पर इस साल जेजेएस के नए आकर्षण के रूप में 'पिंक क्लब' को भी जोड़ा गया.
जेजेएस हर बार एक थीम को सालभर प्रमोट करता है. इस साल की थीम 'एमराल्ड… टाइमलेस एलिगेंस' रखी गई थी. एमराल्ड को बढ़ावा देने के लिए 13 सदस्यों का एक समूह एमराल्ड प्रमोशन ग्रुप बनाया गया. इस बार के ज्वेलरी शो में सेमिनार्स, पैनल डिस्कशन, ज्वेलरी का वर्चुअल डिस्प्ले जैसी कई गतिविधियां रखी गई. इनके अलावा यहां विजिटर्स ने लाइब्रेरी, कैफेटेरिया और लाइव म्यूजिक का आनंद लिया.
किसी को रास आई मूर्ति, किसी को भाया करोड़ों का हार : जयपुर ज्वेलरी में रशियन एमराल्ड और पोल्की में बना 1.35 करोड़ रुपए (Gemstones in Jaipur Jewellery Show) का मास्टर पीस हार आकर्षण का केन्द्र रहा. कृष्ण कुमार चूड़ीवाला का बनाए हार में 9 कैरेट का पोल्की है, जबकि कुल 6 पोल्की हैं. हार में 2 हजार रशियन एमराल्ड जड़े हैं. हार का कुल वजन करीब 1 किलो है. इसे 25 कारीगरों ने तैयार किया, जिसकी कीमत करीब 1.35 करोड़ रुपए हैं. पोल्की का साइज बड़ा होने की वजह से इस मास्टर पीस के डिजाइन को रिपीट नहीं किया जा सकता.
ज्वेलरी शो में 120.26 ग्राम का एक हार भी खास आकर्षण का केन्द्र रहा. इसकी कीमत 1.75 करोड़ रुपए है. एंटाइस बाए केजीके के इस हार में 22.2 कैरेट का रूबी और ब्लू सफायर के साथ ही 8.59 कैरेट का एमराल्ड लगा है. हार को इसमें जड़े 89.27 कैरेट के वाइट और नेचुरल येलो डायमंड खास बनाते हैं. इसमें सिंगल पॉइंट डायमंड और रोज कट डायमंड लगे हैं. इसे 18 कैरेट गोल्ड में बनाया गया.
सोने के राम दरबार ने भी जीता दिल : जयपुर ज्वेलरी शो में 2 किलो सोने से बने राम दरबार ने लोगों का दिल जीत लिया. जौहरी अविनाश गुप्ता ने 2 किलो सोने से पूरा राम दरबार बनाया है. यह राम दरबार एक सिंदूर दानी पर बना है. इसपर हीरे की पोलकी का काम किया गया है. इस सिंदूर दानी के चारों तरफ विष्णु भगवान के 10 अवतार भी बनाए गए हैं. इस सिंदूर दानी के खुलते ही भगवान गणेश दिखते है. वही अंदर माता लक्ष्मी भी दिखाई पड़ती हैं. इसमें सोना और चांदी से बनी भगवान सालासर और खाटू श्याम की मूर्तियां, तिरुपति बालाजी का दरबार भी मौजूद है.
बेहतर डिजाइन पर मिला सम्मान : जयपुर ज्वेलरी शो में विभिन्न श्रेणियों में बेस्ट बूथ और रनरअप के पुरस्कार दिए गए. जेजेएस की ब्रांड एंबेसडर महक चहल ने यह अवॉर्ड दिए. 9 वर्ग मीटर के जेमस्टोन्स और ज्वेलरी बूथ श्रेणी में ट्रिस्टार इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन को प्रथम विजेता का पुरस्कार दिया गया, जबकि तिरुपति आर्ट ज्वेलरी को रनरअप घोषित किया गया. 9 वर्ग मीटर से अधिक की श्रेणी में बेस्ट जेमस्टोन्स बूथ का अवार्ड अलाईड जेम्स कॉर्पोरेशन को दिया गया, जबकि रीयल पर्ल्स बाय बंटी मोटावाला को रनरअप का पुरस्कार दिया गया. इसी प्रकार ज्वेलरी सेक्शन में 18 वर्गमीटर के बेस्ट बूथ का अवार्ड नाइन ज्वेलरी को प्रदान किया गया. इस श्रेणी में पर्पल ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटेड रनरअप रहा. ज्वेलरी सेक्शन में 18 वर्गमीटर से अधिक के बेस्ट बूथ का अवार्ड श्रीजीके चूड़ीवालाज को दिया गया, जबकि बिरधीचंद घनश्याम दास को रनरअप का पुरस्कार प्रदान किया गया.