जयपुर. शहर के एक होटल मालिक ने अपने लाखों बकाया रुपए ओयो कंपनी से मांगे. जिसके बाद ओयो कंपनी के कर्मचारी चोरी छिपे देर रात होटल में घुसकर लाखों रुपये का सामान लेकर चंपत हो गए.
इस दौरान ओयो कर्मचारियों ने होटल में लगे सीसीटीवी के डीवीआर का कनेक्शन काटकर बिजली भी बंद कर दी. जिस समय ओयो कंपनी के कर्मचारियों ने वारदात को अंजाम दिया. उस समय होटल के कमरों में गेस्ट रूके हुए थे. ऐसे में कर्मचारियों ने होटल की बिजली काट दी औैर सभी गेस्ट को बाहर निकाल दिया.
पढ़ें- भाजपा से निष्कासित नगर परिषद सभापति ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'
होटल के खाली होने के बाद ओयो कंपनी के कर्मचारियों ने होटल में लगे करीब 8 लाख रुपये की कीमत के 16 एसी समेत अन्य सामान चुरा ले गए. इस होटल में वारदात को अंजाम देने के बाद ये कर्मचारी सीधे ट्रांसपोर्ट नगर स्थित होटल ब्राडवे पहुंचे और वहां पर भी वारदात को अंजाम दिया. होटल मालिक द्वारा इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है.