ETV Bharat / state

जयपुरः होटल कर्मियों को बंधक बनाकर OYO कर्मचारियों ने की लाखों की चोरी - Oyo company employee theft

राजस्थान समेत कई राज्यों में होटल व्यवसाय से जुड़ी ओयो कंपनी के फर्जीवाडे़ के लगातार एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी जयपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

जयपुर ओयो कंपनी का फर्जीवाडा ओयो कंपनी के कर्मचारी चोरी जयपुर की खबरJaipur Oyo Company fake, Oyo company employee theft, CCTV DVR disconnected, Jaipur news
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 8:03 PM IST

जयपुर. शहर के एक होटल मालिक ने अपने लाखों बकाया रुपए ओयो कंपनी से मांगे. जिसके बाद ओयो कंपनी के कर्मचारी चोरी छिपे देर रात होटल में घुसकर लाखों रुपये का सामान लेकर चंपत हो गए.

होटल कर्मियों को बंधक बना चुरा ले गए लाखों का सामान
यह घटना रामगंज थाना इलाके के होटल विजय पैलेस और ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके के ब्राडवे होटल की है. वारदात को अंजाम देने के लिए करीब एक दर्जन कंपनी के कर्मचारियों ने होटल विजय पैलेस के होटलकर्मियों को बंधक बनाया और उनके मोबाइल छीन लिए.

इस दौरान ओयो कर्मचारियों ने होटल में लगे सीसीटीवी के डीवीआर का कनेक्शन काटकर बिजली भी बंद कर दी. जिस समय ओयो कंपनी के कर्मचारियों ने वारदात को अंजाम दिया. उस समय होटल के कमरों में गेस्ट रूके हुए थे. ऐसे में कर्मचारियों ने होटल की बिजली काट दी औैर सभी गेस्ट को बाहर निकाल दिया.

पढ़ें- भाजपा से निष्कासित नगर परिषद सभापति ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

होटल के खाली होने के बाद ओयो कंपनी के कर्मचारियों ने होटल में लगे करीब 8 लाख रुपये की कीमत के 16 एसी समेत अन्य सामान चुरा ले गए. इस होटल में वारदात को अंजाम देने के बाद ये कर्मचारी सीधे ट्रांसपोर्ट नगर स्थित होटल ब्राडवे पहुंचे और वहां पर भी वारदात को अंजाम दिया. होटल मालिक द्वारा इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

जयपुर. शहर के एक होटल मालिक ने अपने लाखों बकाया रुपए ओयो कंपनी से मांगे. जिसके बाद ओयो कंपनी के कर्मचारी चोरी छिपे देर रात होटल में घुसकर लाखों रुपये का सामान लेकर चंपत हो गए.

होटल कर्मियों को बंधक बना चुरा ले गए लाखों का सामान
यह घटना रामगंज थाना इलाके के होटल विजय पैलेस और ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके के ब्राडवे होटल की है. वारदात को अंजाम देने के लिए करीब एक दर्जन कंपनी के कर्मचारियों ने होटल विजय पैलेस के होटलकर्मियों को बंधक बनाया और उनके मोबाइल छीन लिए.

इस दौरान ओयो कर्मचारियों ने होटल में लगे सीसीटीवी के डीवीआर का कनेक्शन काटकर बिजली भी बंद कर दी. जिस समय ओयो कंपनी के कर्मचारियों ने वारदात को अंजाम दिया. उस समय होटल के कमरों में गेस्ट रूके हुए थे. ऐसे में कर्मचारियों ने होटल की बिजली काट दी औैर सभी गेस्ट को बाहर निकाल दिया.

पढ़ें- भाजपा से निष्कासित नगर परिषद सभापति ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

होटल के खाली होने के बाद ओयो कंपनी के कर्मचारियों ने होटल में लगे करीब 8 लाख रुपये की कीमत के 16 एसी समेत अन्य सामान चुरा ले गए. इस होटल में वारदात को अंजाम देने के बाद ये कर्मचारी सीधे ट्रांसपोर्ट नगर स्थित होटल ब्राडवे पहुंचे और वहां पर भी वारदात को अंजाम दिया. होटल मालिक द्वारा इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है.

Intro:जयपुर
एंकर- राजस्थान समेत कई राज्यों में होटल व्यवसाय से जुडी ओयो कंपनी के फर्जीवाडे के लगातार एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। राजधानी जयपुर मेें भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां होटल मालिकों के लाखों बकाया रूपये मांगने पर ओयो कंपनी के कर्मचारी चोरी छिपे देर रात होटल में घुसकर लाखों रूपये का सामान लेकर चंपत हो गए। घटना रामगंज थाना इलाके के होटल विजय पैलेस और ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके के ब्राडवे होटल की है। वारदात को अंजाम देने के लिए करीब एक दर्जन कंपनी के कर्मचारियों ने होटल विजय पैलेस के होटलकर्मियों को बंधक बनाया और उनके मोबाइल छीन लिए। इस दौरान ओयो कर्मचारियोें ने होटल में लगे सीसीटीवी के डीवीआर का कनेक्शन काटकर बिजली भी बंद कर दी।Body:वीओ- जिस समय ओयों कंपनी के कर्मचारियों ने वारदात को अंजाम दिया उस समय होटल के कमरों में गेस्ट रूके हुए थे। ऐसे में कर्मचारियों ने होटल की बिजली काट दी औैर सभी गेस्ट को बाहर निकाल दिया। होटल के खाली होने के बाद ओयो कंपनी के कर्मचारियों ने होटल में लगे करीब 8 लाख रूपये की कीमत के 16 एसी समेत अन्य सामान चुराया। इस होटल में वारदात को अंजाम देने के बाद ये कर्मचारी सीधे ट्रांसपोर्ट नगर स्थित होटल ब्राडवे पहुंचे और वहां पर भी वारदात को अंजाम दिया। होटल मालिक द्वारा इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

बाइट- विजय विजयवर्गीय, पीड़ित होटल मालिकConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.