जयपुर. महंगाई राहत कैम्प कार्यक्रम के दौरान सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का सरकारी आवास खाली करवाई जाने पर आरएसएस और भाजपा पर तीखा जुबानी हमला बोला. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जिस राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मिलकर आम लोगों के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं दी. उस राहुल गांधी से इन आरएसएस और बीजेपी वाले बेशर्मों ने मकान खाली करवाया. डोटासरा ने कहा कि इन लोगों कि इतनी छोटी औकात है यह तो हमें पता ही नहीं था.
भगवान है जनता जनार्दनः प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि हम तो सुनते थे कि RSS के लोग आजादी के समय मुखबिरी करते थे. अब यह लोग इतने नीचे उतर गए हैं. जिसका पिता और जिसकी दादी देश की एकता और अखंडता के लिए शहीद हुए, उसका एक मकान भी दिल्ली में इनसे नहीं देखा गया. इससे नीचे आप जा भी नहीं सकते हो. यह जनता जनार्दन भगवान है. यह कुर्सियों पर आपको बैठाती है और जब किसी में अहंकार आ जाता है तो उसे कुर्सी से नीचे उतारने का काम भी यही जनता करती है.
पहली बार पोस्टर में गहलोत के साथ दिखे डोटासराः राजस्थान में महंगाई राहत कैम्प सोमवार से प्रदेश में शुरू हो गए हैं. भले ही ये राहत कैम्प सरकार की ओर से लगाए जा रहे हैं, लेकिन इस बार संगठन के मुखिया गोविंद डोटासरा को भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस कार्यक्रम में आगे रख रहे हैं. हालात यह है कि पहली बार देखने को मिल रहा है, कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के भी राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ पोस्टर लगे हैं. डोटासरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह अपील की कि वह सरकार की ओर से लगाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प में अपनी हिस्सेदारी निभाएं और आम जनता के लिए राहत कैम्पों में व्यवस्था भी करें. साथ ही उनका रजिस्ट्रेशन करवाने में सहायता भी करें. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस का कार्यकर्ता यह करेगा और सरकार की बेहतरीन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में सहायता देगा तो इस बार सरकार को रिपीट करने से कोई नहीं रोक सकेगा. इसके लिए हमें मेहनत करनी होगी और जनता के बीच भी जाना होगा.
ये भी पढ़ेः गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान, कहा- गजेंद्र सिंह हों या महेश जोशी जो दोषी होगा गिरफ्तार होगा
गंगा देवी बोलीं-मैं भोली आत्माः राजस्थान में सोमवार से महंगाई बचत राहत शिविर शुरू हो चुके हैं. प्रमुख कार्यक्रम महापुरा में हुआ जो बगरू विधानसभा में है. ऐसे में कांग्रेस की बगरू विधायक गंगा देवी को भी बोलने का मौका मिला. गंगा देवी ने भी एक के बाद एक उनके क्षेत्र की मांगे मुख्यमंत्री के सामने रख दीं और जो कुछ बगरू को मिला उसके लिए धन्यवाद भी दिया. गंगा देवी ने इस दौरान यह भी कहा कि मैं भोली आत्मा हूं और इस बार जनता के लिए जो कुछ काम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किए हैं उससे जनता उन्हें आशीष दे रही है. जनता चाहती है कि अशोक गहलोत चौथी बार भी मुख्यमंत्री बनें. आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से कांग्रेस मुख्यालय में भी महंगाई बचत राहत कैंप को लेकर कंट्रोल रूम बना दिया गया है. वहीं सभी 2700 कैम्पों के लिए राजस्थान कांग्रेस की ओर से प्रभारी भी बनाए गए हैं.