ETV Bharat / state

दूध पर महंगाई की आंच, फिर महंगा हुआ सरस दूध

राजस्थान में लम्पी वायरस (Lumpy Virus in Rajasthan) के बढ़ते कहर के बीच एक बार फिर आम आदमी के लिए परेशान करने वाली खबर है. सरस ने अपने दूध की कीमतों में फिर से इजाफा (Saras Milk Price Hike) कर दिया है.

Saras Milk Price Hike
सरस दूध
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 7:32 AM IST

Updated : Sep 6, 2022, 7:54 AM IST

जयपुर. प्रदेश में लम्पी वायरस (Lumpy Virus in Rajasthan) के बढ़ते कहर के बीच एक बार फिर आम आदमी के लिए परेशान करने वाली खबर है. सरस ने अपने दूध की कीमतों में फिर से इजाफा (Saras Milk Price Hike) कर दिया है. अब ₹2 लीटर तक की बढ़ोतरी के बाद महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए यह खबर और परेशानी को बढ़ा देगी.

सरस दूध महंगा हो गया है. दूध की दरों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी (Saras Milk Price Hike By Rs 2 per Litre) हुई है. गोल्ड दूध अब 58 रुपए के बजाय 60 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा. सरस ताजा दूध ( टोंड मिल्क) अब 46 के बजाय 48 रुपए में मिलेगा. सरस स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) अब 52 के बजाय 54 रुपए में मिलेगा. सरस स्मार्ट (डीटीएम) दूध 38 के बजाय 40 रुपए में मिलेगा. गाय का दूध 48 के बजाय 50 रुपए में मिलेगा. सरस लाइट दूध 400ml अब 13 रुपए में मिलेगा. यह रेट आज शाम की सप्लाई से प्रभावी होंगी. बता दें, बीते 9 महीनों में दूध 6 रुपए महंगा हो गया है.

पढ़ें- अमूल, मदर डेयरी का दूध दो रुपये लीटर महंगा

सरस दूध के दामों में बढ़ोतरी (Saras Milk Price Hike) होने से आम उपभोक्ता की जेब पर भार पड़ेगा. महंगाई के दौर में दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से अब लोगों के लिए घरेलू बजट पर ज्यादा भार बढ़ जाएगा. पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आमजन के लिए दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

वर्षबढ़े दाम
मई 2017दो रुपए
मई 2019दो रुपए
दिसंबर 2019चार रुपए
जुलाई 2021दो रुपए
मार्च 2022दो रुपए
जून 2022दो रुपए
सितंबर 2022दो रुपए

पहले दुग्ध उत्पाद भी किए महंगे: डेयरी ने इस वर्ष तीसरी बार दूध के दाम बढ़ाए हैं. पहले 10 मार्च को दो रुपए प्रति लीटर दूध महंगा हुआ था. इस पर मुख्यमंत्री ने 21 मार्च को बजट में दूध की बढ़ी दरें वापस ले ली थी. हालांकि इसके बाद डेयरी ने दूध से बने उत्पाद जैसे पनीर, छाछ, श्रीखंड इत्यादि के दाम बढ़ा दिए थे.

जयपुर. प्रदेश में लम्पी वायरस (Lumpy Virus in Rajasthan) के बढ़ते कहर के बीच एक बार फिर आम आदमी के लिए परेशान करने वाली खबर है. सरस ने अपने दूध की कीमतों में फिर से इजाफा (Saras Milk Price Hike) कर दिया है. अब ₹2 लीटर तक की बढ़ोतरी के बाद महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए यह खबर और परेशानी को बढ़ा देगी.

सरस दूध महंगा हो गया है. दूध की दरों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी (Saras Milk Price Hike By Rs 2 per Litre) हुई है. गोल्ड दूध अब 58 रुपए के बजाय 60 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा. सरस ताजा दूध ( टोंड मिल्क) अब 46 के बजाय 48 रुपए में मिलेगा. सरस स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) अब 52 के बजाय 54 रुपए में मिलेगा. सरस स्मार्ट (डीटीएम) दूध 38 के बजाय 40 रुपए में मिलेगा. गाय का दूध 48 के बजाय 50 रुपए में मिलेगा. सरस लाइट दूध 400ml अब 13 रुपए में मिलेगा. यह रेट आज शाम की सप्लाई से प्रभावी होंगी. बता दें, बीते 9 महीनों में दूध 6 रुपए महंगा हो गया है.

पढ़ें- अमूल, मदर डेयरी का दूध दो रुपये लीटर महंगा

सरस दूध के दामों में बढ़ोतरी (Saras Milk Price Hike) होने से आम उपभोक्ता की जेब पर भार पड़ेगा. महंगाई के दौर में दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से अब लोगों के लिए घरेलू बजट पर ज्यादा भार बढ़ जाएगा. पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आमजन के लिए दूध के दामों में बढ़ोतरी होने से मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

वर्षबढ़े दाम
मई 2017दो रुपए
मई 2019दो रुपए
दिसंबर 2019चार रुपए
जुलाई 2021दो रुपए
मार्च 2022दो रुपए
जून 2022दो रुपए
सितंबर 2022दो रुपए

पहले दुग्ध उत्पाद भी किए महंगे: डेयरी ने इस वर्ष तीसरी बार दूध के दाम बढ़ाए हैं. पहले 10 मार्च को दो रुपए प्रति लीटर दूध महंगा हुआ था. इस पर मुख्यमंत्री ने 21 मार्च को बजट में दूध की बढ़ी दरें वापस ले ली थी. हालांकि इसके बाद डेयरी ने दूध से बने उत्पाद जैसे पनीर, छाछ, श्रीखंड इत्यादि के दाम बढ़ा दिए थे.

Last Updated : Sep 6, 2022, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.