जयपुर. आय से अधिक संपत्ति के मामले में जयपुर एसीबी टीम ने एग्रीकल्चर मार्केटिंग के डिप्टी डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग के घर सहित 9 ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान एसीबी टीम को करोड़ों रुपए के भूखंड के कागजात, 8 किलो चांदी और आधा किलो सोने के आभूषण मिले हैं. इसके साथ ही लाखों रुपए की नगदी और लाखों रुपए के निवेश की जानकारी हाथ लगी.
बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्राप्त हुई शिकायत के बाद एसीबी द्वारा सर्च की कार्रवाई की गई. इसके दौरान एग्रीकल्चर मार्केटिंग के डिप्टी डायरेक्टर के घर से 24 करोड़ रुपए से अधिक के भूखंड के कागजात मिले हैं. इसके साथ ही गर्ग के घर से 6 लाख 30 हजार रुपए नगद, 8 किलो चांदी और आधा किलो सोने के जेवरात मिले हैं. साथ ही म्यूच्यूअल फंड और विभिन्न बैंक खातों में 34 लाख रुपए और निवेश के कागजात बरामद हुए हैं. वहीं एसीबी टीम ने गर्ग और उनके रिश्तेदारों के आवास पर भी सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें. अजमेर : सात माह की मासूम को बीड़ी से तीन बार दागा, हालत गंभीर
वहीं लाखों रुपए की 11 लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी और गर्ग के बेटे के नाम एक बैंक लॉकर भी मिला है. हालांकि बैंक लॉकर और बैंक खातों को खंगालना अभी बाकी है.
यहां मिले भूखंड
- आतिश मार्केट में व्यावसायिक कार्यालय और दुकान
- मुहाना मंडी में ऑलमाइटी फूड प्रोसेसिंग यूनिट
- शाहपुरा में एश फूड प्रोसेसिंग यूनिट के नाम पर पौने दो बीघा कृषि भूमि
- सीकर रोड स्थित राजधानी अनाज मंडी में भूखंड
- नारायण विहार में भूखंड
- पत्रकार कॉलोनी, एवरेस्ट कॉलोनी, वैशाली नगर योजना एवं अवधपुरी में एक-एक मकान के कागजात