ETV Bharat / state

OLX पर धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के आरोपी को CID CB ने दबोचा, भरतपुर में छिपकर काट रहा था फरारी

OLX पर सामान बेचने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने और ब्लैकमेल करने का आरोपी अपनी पहचान छिपाकर पुलिस को चकमा दे रहा था. उसे सीआईडी सीबी ने बुधवार को भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

jaipur CID CB arrested
OLX पर धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के आरोपी को CID CB ने दबोचा
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 7:48 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में OLX पर सामान बेचने के नाम पर लोगों से ठगी और धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी ने कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. वह पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था. उसके ऊपर पुलिस ने दस हजार का इनाम घोषित कर रखा था.

ये भी पढ़ेंः Bharatpur 2 thug arrested: दोनों भाई OLX व फेसबुक के जरिए करते थे ठगी, 3.34 लाख की नकदी बरामद

दस हजार का इनामी था बदमाशः मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर के कैथवाड़ा से हिरासत में लेकर उसे जयपुर लाया गया. OLX के मार्फत ठगी करने के एक मामले में उसे जयपुर की खोह नागोरियान थाना पुलिस को सौंपा गया है. एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी सीबी कि स्पेशल टीम बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी तरह एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए टीम ने बुधवार को जयपुर के खोह नागोरियान थाने के दस हजार रुपए के इनामी बदमाश भरतपुर के धर्मशाला गांव निवासी आजम खान को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है.

पहले की रेकी फिर किया अरेस्टः CID CB के डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ASP राजेश मलिक के सुपरविजन में ASI शैलेंद्र शर्मा, हेड कॉस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह और नरेश कुमार की टीम को 6 मई को जयपुर से भरतपुर के लिए रवाना किया गया. रातभर रेकी करके उसकी पहचान की गई. इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया. उसके खिलाफ जयपुर के खोह नागोरियान थाने में कई जिलों के लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. ऐसे में उसे खोह नागोरियान थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है. इस मामले में आगे अनुसंधान सीआईडी सीबी के एएसपी कुशाल सिंह करेंगे.

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में OLX पर सामान बेचने के नाम पर लोगों से ठगी और धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी ने कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. वह पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था. उसके ऊपर पुलिस ने दस हजार का इनाम घोषित कर रखा था.

ये भी पढ़ेंः Bharatpur 2 thug arrested: दोनों भाई OLX व फेसबुक के जरिए करते थे ठगी, 3.34 लाख की नकदी बरामद

दस हजार का इनामी था बदमाशः मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर के कैथवाड़ा से हिरासत में लेकर उसे जयपुर लाया गया. OLX के मार्फत ठगी करने के एक मामले में उसे जयपुर की खोह नागोरियान थाना पुलिस को सौंपा गया है. एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी सीबी कि स्पेशल टीम बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी तरह एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए टीम ने बुधवार को जयपुर के खोह नागोरियान थाने के दस हजार रुपए के इनामी बदमाश भरतपुर के धर्मशाला गांव निवासी आजम खान को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है.

पहले की रेकी फिर किया अरेस्टः CID CB के डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ASP राजेश मलिक के सुपरविजन में ASI शैलेंद्र शर्मा, हेड कॉस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह और नरेश कुमार की टीम को 6 मई को जयपुर से भरतपुर के लिए रवाना किया गया. रातभर रेकी करके उसकी पहचान की गई. इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया. उसके खिलाफ जयपुर के खोह नागोरियान थाने में कई जिलों के लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. ऐसे में उसे खोह नागोरियान थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है. इस मामले में आगे अनुसंधान सीआईडी सीबी के एएसपी कुशाल सिंह करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.