जयपुर. राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल के खुला बंदी शिविर से चार दिन में दो बंदियों के फरार होने का मामला सामने आया है. इसे लेकर जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर लालकोठी थाने में दो अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए गए हैं. फरार हुए दोनों बंदी सेंट्रल जेल की ओर से संचालित पेट्रोल पंप (आशाएं फिलिंग स्टेशन) में बतौर सेल्समैन काम करते थे. एक बंदी 9 नवंबर की शाम को फरार हुआ था, जबकि दूसर बंदी 12 नवंबर की रात से फरार है. इस घटना की जानकारी बुधवार को लोगों को मिली.
लालकोठी थानाधिकारी रविंद्र सिंह नरूका के अनुसार, जयपुर की सेंट्रल जेल की ओर से संचालित पेट्रोल पंप (आशाएं फिलिंग स्टेशन) के कार्यालय अधीक्षक की ओर से प्रहरी प्रकाश कुमार ने मंगलवार को रिपोर्ट पेश की कि आशाएं फिलिंग स्टेशन पर कार्यरत दंडित बंदी मुकेश रॉय 12 नवंबर की रात से अनुपस्थित है. उसे एक मामले में सजा सुनाई गई है. बंदी मुकेश रॉय पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करता है, जहां से वह 12 नवंबर की रात से अनुपस्थित है. उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर फरार बंदी की तलाश की जा रही है.
पढ़ें : Bikaner Central Jail : एक बंदी ने नींद में सो रहे दूसरे बंदी को ईंट से वार कर उतारा मौत के घाट
9 नवंबर की शाम से अनुपस्थित है एक बंदी : सेंट्रल जेल की ओर से संचालित आशाएं फिलिंग स्टेशन पर काम करने वाला एक बंदी 9 नवंबर की शाम को फरार हो गया था. फिलिंग स्टेशन के कार्यालय अधीक्षक की ओर से लालकोठी थाने में दर्ज करवाए गए मुकदमे के अनुसार, भीलवाड़ा के साडास का निवासी बंदी धन्नालाल 9 नवंबर की शाम से पेट्रोल पंप से अनुपस्थित है. लालकोठी थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी है.