जयपुर. सोशल मीडिया साइट पर हथियार के साथ फोटो शेयर करना एक व्यक्ति को काफी भारी पड़ा. जिसके खिलाफ झोटवाड़ा थाने में आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस की ओर से सोशल मीडिया साइट पर हथियारों के साथ फोटो शेयर करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जा रहा है और उसी के तहत जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सोशल मीडिया सेल ने झोटवाड़ा के एक व्यक्ति की शिकायत थाने में की है.
बताया जा रहा है कि झोटवाड़ा निवासी मानसिंह ने फेसबुक पर हथियार के साथ एक फोटो शेयर की. जिस पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सोशल मीडिया सेल की नजर पड़ी. सोशल मीडिया सेल के प्रभारी ने इसकी शिकायत वेस्ट जिले पुलिस थाना में की और फिर शिकायत के आधार पर झोटवाड़ा थाने में मानसिंह के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- चोरी के 19 मामलों में वांछित आरोपी उदयपुर से गिरफ्तार
इस मामले में डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सागर का कहना है कि आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. जिसकी जांच झोटवाड़ा थाना अधिकारी की ओर से की जा रही है.