जयपुर. प्रदेश कांग्रेस में 2 दिन पहले जो बसपा के 6 विधायकों ने अपनी पार्टी को कांग्रेस में विलय करने का पत्र दिया था. लेकिन आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि जिस कांग्रेस पार्टी में उन्होंने अपनी पार्टी को विलय करने का पत्र दिया है. उस पार्टी के वह अब तक प्राथमिक सदस्य ही नहीं बने हैं और ना ही अब तक इन 6 विधायकों ने इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस में किसी तरीके का संपर्क साधा है.
ऐसे में तकनीकी तौर पर बात करें तो आज की तारीख में भले ही यह विधायक अपना विलय पत्र दे चुके हो लेकिन जिस पार्टी में जाने की बात कर रहे हैं उस पार्टी की सदस्यता अब तक इन विधायकों ने नहीं ली है. वह आज की तारीख में कांग्रेस के सदस्य नहीं है इससे भी खास बात यह है कि 6 में से 4 बसपा विधायक अक्सर सचिन पायलट के आवास पर दिखाई देते थे.
पढ़ें- राजस्थान में बालक-बालिकाओं के संरक्षण और विकास के लिए अलग से बनेगा चाइल्ड बजट
लेकिन आज तीसरे दिन भी कोई विधायक सचिन पायलट से मुलाकात करने नहीं पहुंचा है वैसे भी अगर कोई कांग्रेस की सदस्यता लेता है तो उसे संगठन के रास्ते ही पार्टी में शामिल होना पड़ता है लेकिन अब तक इन विधायकों ने ऐसा नहीं किया है. कांग्रेस के संगठन महामंत्री महेश शर्मा यह तो कहते हैं कि आज की तारीख में यह विधायक कांग्रेस के सदस्य नहीं है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह विधायक विधानसभा अध्यक्ष के विलय पत्र मंजूर करने के बाद सदस्यता ले सकते हैं.