जयपुर. जयपुर बम ब्लास्ट केस के आरोपियों को हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद भाजपा का गहलोत सरकार पर हमला तेज हो गया है. हाईकोर्ट में कमजोर पैरवी के आरोप के साथ ही भाजपा हर दिन जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं दूसरी ओर बुधवार को राजधानी जयपुर में पार्टी की ओर कैंडल मार्च व मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राज्य की गहलोत सरकार के रवैए पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. राठौड़ ने कहा कि 15 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से अभी तक सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर नहीं की गई है. ऐसे अब भाजपा पीड़ित परिवारों के साथ सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को एसएलपी दायर करेगी. वहीं, कैंडल मार्च से पहले रामलीला मैदान में न्याय सभा रखी गई, जहां मंच पर बम ब्लास्ट के पीड़ित नजर आए.
भाजपा जाएगी सुप्रीम कोर्ट - जयपुर बम ब्लास्ट मामले में हाईकोर्ट के फैसले के 15 दिन बाद भी सरकार की ओर से ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर नहीं होने पर अब भाजपा ने गहलोत सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने आरोप लगाया कि यह सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि जयपुर की आम आवाम और ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजन आज भी न्याय की आस लगाए हुए हैं. खैर, ये सरकार कुछ नहीं करने वाली है. उन्होंने कहा कि जयपुर बम ब्लास्ट के पीड़ितों को सरकार न्याय दिलाने में नाकाम रही है. यही कारण है कि अब भाजपा की ओर से गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी. जोशी ने कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर एसएलपी दायर करने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें - Jaipur Bomb Blast Case को लेकर BJP ने बदली रणनीति, अब हर जिले में होगा पृथक प्रदर्शन
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह मंच कोई राजनीतिक मंच नहीं है, बल्कि ये तो वेदना मंच है. जिसमें पीड़ितों के माध्यम से बहरी कांग्रेस सरकार तक उनकी आवाज पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. आगे इस दौरान उन्होंने कन्हैयालाल हत्याकांड समेत राम नवमी जुलूस व कई अन्य मामलों का भी जिक्र किया. राठौड़ ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वो पीड़ितों को आश्वस्त करते हैं कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता तब तक भाजपा उनके साथ खड़ी रहेगी.