जयपुर. राजधानी जयपुर के मालवीय नगर इलाके में दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए समझाइश देने और चालान काटने के दौरान पुलिस के साथ मारपीट करने और वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो युवकों के साथ एक महिला भी इस घटना में शामिल थी. इनके खिलाफ जवाहर सर्किल थाने में पुलिस के एएसआई की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है.
लोगों को उकसा रहे थे युवकः जवाहर सर्किल थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि थाने के ASI फूलचंद ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने रिपोर्ट दी कि 13 मई को वे टीम के साथ मालवीय नगर में गौरव टावर के पास बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों का चालान कर रहे थे. इस दौरान शाम करीब 5 बजे जीटी चौकी के पास खड़े दो युवक लोगों को चालान होने पर उकसा रहे थे. पुलिस ने समझाइश देकर वहां से जाने को बोला तो वे गाली-गलौच करने लगे. मना करने पर वे हाथापाई करने लगे. उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की और वर्दी भी फाड़ दी.
ये भी पढ़ेंः जमीन का सीमा ज्ञान करने आई पुलिस से भिड़े ग्रामीण, फर्जी रजिस्ट्री का लगाया आरोप
चौकी लाने लगे तो फिर पकड़ा गिरेबांः पुलिस के अनुसार, जब इनमें से एक युवक को जवान चौकी ला रहे थे तो दूसरे युवक ने हाथापाई शुरू कर दी. इनके साथ महिला ने भी पुलिस के जवानों का गिरेबां पकड़ लिया. महिला ने हेड कॉस्टेबल पप्पूराम और कांस्टेबल सुरेश की वर्दी फाड़ दी और नेमप्लेट भी तोड़ दिया. दोनों युवकों को काबू करने के दौरान महिला वहां से भाग गई.
राजकार्य में बाधा और पुलिस से मारपीट का केसः जानकारी के अनुसार एक युवक ने अपना नाम भागचंद बताया. वह सीकर जिले के खंडेला का निवासी है. जबकि दूसरे युवक का नाम योगेश साईं है. वह झुंझुनूं जिले के सोनारी गांव का निवासी है. महिला सीकर जिले की हीराकाली निवासी प्रियंका जाट है. इनके खिलाफ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से मारपीट और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.