जयपुर. राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में एक परिवार में बेटी की शादी की खुशियों को उस वक्त ग्रहण लग गया जब सारी रस्में पूरी होने के बाद विदाई से ठीक पहले दूल्हे के परिजनों ने दहेज की मांग को लेकर हंगामा कर दिया. मामला इतना बढ़ा की मारपीट तक बात पहुंच गई. बारातियों ने न केवल दुल्हन के परिजनों से मारपीट की बल्कि दुल्हन को भी धक्का देकर गिरा दिया. इतना सब कुछ होने के बाद दुल्हन की विदाई नहीं हो सकी और मामला थाने तक पहुंच गया. दुल्हन के पिता की रिपोर्ट पर इस संबंध में रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.
विगत 17 जून को हुआ था निकाहः रामगंज थानाधिकारी लखन खटाना के अनुसार, रामगंज थाना इलाके के घाटगेट निवासी एक व्यक्ति ने इस संबंध में रविवार को मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने रिपोर्ट में बताया कि 17 जून को उसकी बेटी का निकाह जाहिद से हुआ था. निकाह की सभी रस्में पूरी होने के बाद विदाई की तैयारियां चल रही थी. इस दौरान दूल्हे, उसके भाई और पिता ने दहेज में दस लाख रुपए देने की डिमांड की. वे कहने लगे कि लड़की के परिजनों ने उनकी डिमांड से कम दहेज दिया है. इसलिए दस लाख रुपए और देने होंगे. इसके बाद ही वे दुल्हन की विदाई करवाकर अपने साथ ले जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः शादी के बाद झगड़ा और फिर बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
समझाइश का असर नहीं, सोने का हार छीनाः लड़की के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उन्होंने दूल्हे और उसके परिजनों से काफी समझाइश की लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद दूल्हे के परिजनों और बारातियों ने लड़की के परिजनों के साथ मारपीट कर दी. दुल्हन को धक्का देकर गिरा दिया और उसके गले में पहना हुआ सोने का हार खींच लिया. उसने बताया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसकी बेटी की विदाई भी नहीं हो पाई.
घायलों का मेडिकल करवाया, बयान दर्जः पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले को लेकर लड़की के पिता की रिपोर्ट के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. सोमवार को घायलों का अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया गया है. इसके साथ ही दोनों पक्षों के बयान दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दोनों पक्षों के बयान दर्ज होने के बाद ही आगे कार्रवाई होगी.