जयपुर. जानकारी के अनुसार राजस्थान के दो पूर्व रणजी कप्तानों ने आईपीएल में पास को लेकर आरोप लगाए थे. राजस्थान रणजी टीम का हिस्सा रह चुके राहुल कांवट और रोहित झालानी ने कहा था कि पूर्व में जो राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब का मैच जयपुर में हुआ था तो उन्हें पास उपलब्ध नहीं कराए गए थे. जबकि इस मामले में कोर्ट ने पिछले साल भी आदेश दिया था कि पूर्व खिलाड़ियों और मौजूदा खिलाड़ियों को पास उपलब्ध कराए जाए. गौरतलब है कि एक बार फिर कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप किया. जिसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर कहा कि अब इन खिलाड़ियों को एसोसिएशन अपनी ओर से पास उपलब्ध कराएगी.
खिलाड़ियों को पास उपलब्ध कराने का जिम्मा कोर्ट ने राजस्थान के पूर्व रणजी कप्तान विनोद माथुर को सौंपा है. जो कि राजस्थान टीम के मौजूदा सेलेक्टर भी है. अब आरसीए अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी मामले में हस्तक्षेप किया है और कहा है कि खिलाड़ियों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. जो कोर्ट ने आदेश दिया है, उसके अनुसार खिलाड़ियों को पास का वितरण किया जाएगा. इसमें महिला और पुरुष दोनों वर्ग के खिलाड़ी शामिल है.