ETV Bharat / state

बस्सी में वृद्ध महिला की हत्या, दुष्कर्म की आशंका...भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल और परिजनों ने उचित आश्वासन के बाद किया धरना समाप्त - वृद्ध महिला की हत्या

जयपुर के बस्सी में कुछ दिन पहले एक दलित महिला की हत्या मामले में भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने धरना दिया. वहीं आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले महिल के साथ दुष्कर्म किया गया था. वहीं करीब 8 घंटे बाद उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया.

बस्सी में वृद्ध महिला की हत्या, Old woman murdered in Bassi
बस्सी में महिला की हत्या के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का धरना
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 6:00 PM IST

जयपुर. बस्सी में 25 सितंबर देर शाम हुई एक दलित महिला की हत्या के मामले ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है. वृद्ध महिला का शव बिना कपड़ों के मिला था. जिसके बाद हत्या से पहले दुष्कर्म करने की आशंका जताई जा रही है.

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जयश्री गर्ग

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जयश्री गर्ग के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचा और पीड़ित परिवार और गांववासियों के साथ पीड़ित परिवार को न्याय की मांग पर धरना भी दिया गया. करीब 8 घंटे के बाद उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया. हालांकि अभी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है.

पढ़ेंः कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देश पर घटनास्थल पर गए इस प्रतिनिधिमंडल में महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री दीपा नाथावत, स्थानीय जिला परिषद सदस्य बाबूलाल मीणा और पूर्व विधायक कन्हैया लाल मीणा भी मौजूद रहे.

महिला की हत्या के मामले में भाजपा ने प्रकट किया रोष

महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष जयश्री गर्ग ने बताया कि मौजूदा प्रदेश सरकार के कार्यकाल में लगातार दलितों और महिलाओं के साथ अत्याचार और अपराध की घटनाएं बढ़ रही है. यह घटनाक्रम इसका ताजा उदाहरण है. गर्ग के अनुसार 25 सितंबर को रीट एग्जाम के चलते सभी प्रकार की परिवहन सेवाओं को सरकार ने अपने अधीन कर लिया था. जिसके चलते यह महिला अपना काम करके पैदल ही अपने निवास लौट रही थी, लेकिन रास्ते में उसके साथ यह घटना हुई.

गर्ग के अनुसार 2 दिन गुजर के जाने के बावजूद पुलिस अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं निकाल पाई है. वहीं प्रशासन और स्थानीय विधायक ने भी इस गरीब पीड़ित परिवार की कोई सुध नहीं ली है भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

पढ़ेंः अलवर: कुएं में मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीण सड़क पर धरने पर बैठ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतका के परिजन को नौकरी और मुआवजा देने की मांग करने लगे. ग्रामीणों के धरना-प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस उपायुक्त प्रह्लाद कृष्णिया समेत कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाईश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़ गए.

उचित मुआवजे के बाद धरना हुआ समाप्त

महिला की हत्या और ग्रामीणों के धरने की सूचना मिलने पर कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर रोष जताया. अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच हुई वार्ता में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. इस पर अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिस पर मामला शान्त हुआ और परिजनों ने शव ले लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया.

जयपुर. बस्सी में 25 सितंबर देर शाम हुई एक दलित महिला की हत्या के मामले ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है. वृद्ध महिला का शव बिना कपड़ों के मिला था. जिसके बाद हत्या से पहले दुष्कर्म करने की आशंका जताई जा रही है.

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जयश्री गर्ग

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जयश्री गर्ग के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचा और पीड़ित परिवार और गांववासियों के साथ पीड़ित परिवार को न्याय की मांग पर धरना भी दिया गया. करीब 8 घंटे के बाद उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया. हालांकि अभी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है.

पढ़ेंः कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देश पर घटनास्थल पर गए इस प्रतिनिधिमंडल में महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री दीपा नाथावत, स्थानीय जिला परिषद सदस्य बाबूलाल मीणा और पूर्व विधायक कन्हैया लाल मीणा भी मौजूद रहे.

महिला की हत्या के मामले में भाजपा ने प्रकट किया रोष

महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष जयश्री गर्ग ने बताया कि मौजूदा प्रदेश सरकार के कार्यकाल में लगातार दलितों और महिलाओं के साथ अत्याचार और अपराध की घटनाएं बढ़ रही है. यह घटनाक्रम इसका ताजा उदाहरण है. गर्ग के अनुसार 25 सितंबर को रीट एग्जाम के चलते सभी प्रकार की परिवहन सेवाओं को सरकार ने अपने अधीन कर लिया था. जिसके चलते यह महिला अपना काम करके पैदल ही अपने निवास लौट रही थी, लेकिन रास्ते में उसके साथ यह घटना हुई.

गर्ग के अनुसार 2 दिन गुजर के जाने के बावजूद पुलिस अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं निकाल पाई है. वहीं प्रशासन और स्थानीय विधायक ने भी इस गरीब पीड़ित परिवार की कोई सुध नहीं ली है भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

पढ़ेंः अलवर: कुएं में मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीण सड़क पर धरने पर बैठ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतका के परिजन को नौकरी और मुआवजा देने की मांग करने लगे. ग्रामीणों के धरना-प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस उपायुक्त प्रह्लाद कृष्णिया समेत कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाईश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़ गए.

उचित मुआवजे के बाद धरना हुआ समाप्त

महिला की हत्या और ग्रामीणों के धरने की सूचना मिलने पर कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर रोष जताया. अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच हुई वार्ता में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. इस पर अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिस पर मामला शान्त हुआ और परिजनों ने शव ले लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया.

Last Updated : Sep 27, 2021, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.