जयपुर. राजधानी में दिनभर की तेज गर्मी के बाद बुधवार शाम को झमाझम बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया. वहीं पूरे दिन तेज धूप के बाद अचानक आसमान में बादल छा गए और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हो गई. यह बारिश करीब 30 मिनट तक होती रही. इससे तापमान में भी काफी गिरावट आ गई. ऐसे में लोगों को तेज गर्मी से कुछ राहत महसूस की.
गौरतलब हो कि बीते दो दिनों से राजधानी में तेज गर्मी का प्रकोप था. इससे लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा था. गर्मी से बचने के लिए लोग पेयजल पदार्थों का सहारा ले रहे थे. लोग बाहर निकलने से पहले ही शरीर को पूरी तरह से ढंककर निकल रहे थे. गर्मी के चलते गुलाबी नगरी के पर्यटक स्थलों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ था.
वहीं बुधवार को बारिश होने से लोगों को काफी राहत मिली है. बारिश होने के बाद शहर की सड़कों पर लोग बाहर निकलने लगे और सड़कों पर लोग ठंडे मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए. बारिश होने के बाद शहर के पर्यटक स्थलों पर भी सैलानियों की रौनक नजर आई. जयपुराइट्स भी आसपास के पर्यटक स्थलों पर सुहावने मौसम का आनंद लेने के लिए पहुंचे. वहीं लोगों ने बारिश में भीगकर मौसम का लुत्फ उठाया.