बेंगलुरु: रॉयल इंटरनेशनल स्कूल के बस पीछे से टेंपो ट्रैवलर (टीटी) ने टक्कर मार दी.जिससे बस बेकाबू होकर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार एक बच्चा और एक महिला को उनकी किस्मत ने बचा लिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसे देख कर आप के मुंह खुले के खुले रह जाएंगे. बन्नेरघट्टा रोड पर रघिहल्ली के पास मुख्य सड़क पर एक स्कूल बस और टीटी वाहन के बीच भीषण दुर्घटना हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी पर कैद हो गई. घटना 9 जुलाई की है.
'...बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय'...बेंगलुरू में स्कूल बस हादसे में सुरक्षित बचा बच्चा और महिला
'जाको राखे साइयां मार सके न कोई, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय' यह कहावत बेंगलुरू में हुए एक सड़क हादसे पर पूरी तरह से चरितार्थ होती नजर आई. यहां पर एक स्कूल बस को पीछे से आ रही एक टैंपो ट्रैवलर ने टक्कर मार दी, जिससे बस बेकाबू होकर पलट गई. लेकिन बस में सवार एक बच्चे और महिला को खरोंच तक नहीं आई.
बेंगलुरु: रॉयल इंटरनेशनल स्कूल के बस पीछे से टेंपो ट्रैवलर (टीटी) ने टक्कर मार दी.जिससे बस बेकाबू होकर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार एक बच्चा और एक महिला को उनकी किस्मत ने बचा लिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसे देख कर आप के मुंह खुले के खुले रह जाएंगे. बन्नेरघट्टा रोड पर रघिहल्ली के पास मुख्य सड़क पर एक स्कूल बस और टीटी वाहन के बीच भीषण दुर्घटना हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी पर कैद हो गई. घटना 9 जुलाई की है.
'जाको राखे साइयां मार सके न कोई, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय' यह कहावत बेंगलुरू में हुए एक सड़क हादसे पर पूरी तरह से चरितार्थ होती नजर आई. यहां पर एक स्कूल बस को पीछे से आ रही एक टैंपो ट्रैवलर ने टक्कर मार दी, जिससे बस बेकाबू होकर पलट गई. लेकिन बस में सवार एक बच्चे और महिला को खरोंच तक नहीं आई.
बंगलौर: रॉयल इंटरनेशनल स्कूल के बस पीछे से टेंपो ट्रैवलर (टीटी) ने टक्कर मार दी.जिससे बस बेकाबू होकर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार एक बच्चा और एक महिला को उनकी किस्मत ने बचा लिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसे देख कर आप के मुंह खुले के खुले रह जाएंगे.
बन्नेरघट्टा रोड पर रघिहल्ली के पास मुख्य सड़क पर एक स्कूल बस और टीटी वाहन के बीच भीषण दुर्घटना हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी पर कैद हो गई. घटना 9 जुलाई की है.
दरअसल रॉयल इंटरनेशनल स्कूल का बस ड्राइवर बच्चों को लेने जा रहा था. बस में एक छात्र और एक महिला थी. जब बस रघिहल्ली के पास यात्रा कर रही थी, तो टेम्पो ट्रैवलर (टीटी), जो जंक्शन के पास आ रहा था, तेज गति से आया और बस के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी. जिससे बस पलट गई.
सौभाग्य से ड्राइवर सहित बस में सवार किसी को भी कुछ नहीं हुआ. दुर्घटना के समय बस के अंदर का सीसीटीवी दृश्य और उसी दुर्घटना के दौरान बस के बाहर का दृश्य सीसीटीवी पर कैद हो गया. दुर्घटना भयावह है लेकिन भगवान की कृपा रही कि किसी को कुछ नहीं हुआ.
Conclusion: