ETV Bharat / state

पेरिस में प्रेजेंटेशन दिखने के बाद परकोटा को विश्व धरोहर की सूची में किया गया शामिल...21 में से 16 देशों ने दी सहमति

पेरिस और बाकू में जयपुर के प्रेजेंटेशन दिखाने के बाद शहर के परकोटा क्षेत्र को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया. इस प्रेजेंटेशन में यहां की विरासत को तस्वीरों के जरिए प्रदर्शित किया गया. जिसमें भारत की संस्कृति और सभ्यता की छाप देखने को मिली. जिसके चलते 21 में से 16 देशों के प्रतिनिधि जयपुर के नाम पर रजामंद हुए.

तस्वीरों में दिखी संस्कृति
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 9:16 AM IST

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर की विरासत को विश्व स्तर पर जाना जाता है. खास करके जयपुर का परकोटा क्षेत्र. जहां लाखों की आबादी बसी होने के बावजूद इसका हेरिटेज लुक बरकरार है. जयपुर की इसी छटा की 5 दिन तक ड्रोन के जरिए फोटो और वीडियोग्राफी करवाई गई. जिसका पहले पेरिस जाकर महापौर विष्णु लाटा ने प्रेजेंटेशन दिया.

संस्कृतिक विरासत को दर्शाती तस्वीरें

इसके बाद बाकू में निगम के अधिकारियों ने दमदार तरीके से अपनी बात रखी. इन तस्वीरों में परकोटे के दिन और रात के नजारों को कैद किया गया. प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों को प्रेजेंटेशन में जगह दी गई. खास करके अजमेरी गेट, त्रिपोलिया गेट, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, शहर के बाजार और कोतवाली थाना तक इसमें शामिल किया गया.

इसका फायदा भी टीम को मिला. साथ ही उन कमियों को भी दूर किया गया जो यूनेस्को की टीम ने अपने दौरे के दौरान गिनाई थी. वहीं सरकार की ओर से परकोटे

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर की विरासत को विश्व स्तर पर जाना जाता है. खास करके जयपुर का परकोटा क्षेत्र. जहां लाखों की आबादी बसी होने के बावजूद इसका हेरिटेज लुक बरकरार है. जयपुर की इसी छटा की 5 दिन तक ड्रोन के जरिए फोटो और वीडियोग्राफी करवाई गई. जिसका पहले पेरिस जाकर महापौर विष्णु लाटा ने प्रेजेंटेशन दिया.

संस्कृतिक विरासत को दर्शाती तस्वीरें

इसके बाद बाकू में निगम के अधिकारियों ने दमदार तरीके से अपनी बात रखी. इन तस्वीरों में परकोटे के दिन और रात के नजारों को कैद किया गया. प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों को प्रेजेंटेशन में जगह दी गई. खास करके अजमेरी गेट, त्रिपोलिया गेट, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, शहर के बाजार और कोतवाली थाना तक इसमें शामिल किया गया.

इसका फायदा भी टीम को मिला. साथ ही उन कमियों को भी दूर किया गया जो यूनेस्को की टीम ने अपने दौरे के दौरान गिनाई थी. वहीं सरकार की ओर से परकोटे

Intro:जयपुर - पहले पेरिस इस और फिर बाकू में जयपुर के प्रेजेंटेशन दिखाने के बाद शहर के परकोटा क्षेत्र को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया। इस प्रेजेंटेशन में यहां की विरासत को तस्वीरों के जरिए प्रदर्शित किया गया। जिसमें भारत की संस्कृति और सभ्यता की छाप देखने को मिली। जिसके चलते 21 में से 16 देशों के प्रतिनिधि जयपुर के नाम पर रजामंद हुए।


Body:जयपुर की विरासत को विश्व स्तर पर जाना जाता है। खास करके जयपुर का परकोटा क्षेत्र। जहां लाखों की आबादी बसी होने के बावजूद इसका हेरिटेज लुक बरकरार है। जयपुर की इसी छटा की 5 दिन तक ड्रोन के जरिए फोटो और वीडियोग्राफी करवाई गई। जिसका पहले पेरिस जाकर महापौर विष्णु लाटा ने प्रेजेंटेशन दिया। और इसके बाद बाकू में निगम के अधिकारियों ने दमदार तरीके से अपनी बात रखी। इन तस्वीरों में परकोटे के दिन और रात के नजारों को कैद किया गया। प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों को प्रेजेंटेशन में जगह दी गई। खास करके अजमेरी गेट, त्रिपोलिया गेट, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, शहर के बाजार और कोतवाली थाना तक इसमें शामिल किया गया। इसका फायदा भी टीम को मिला। साथ ही उन कमियों को भी दूर किया गया जो यूनेस्को की टीम ने अपने दौरे के दौरान गिनाई थी। वहीं सरकार की ओर से परकोटे को नो कंस्ट्रक्शन जोन भी घोषित किया गया। जिसके बाद शहर को विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया।
बाईट - मेयर विष्णु लाटा


Conclusion:वाकई, जिन तस्वीरों के दम पर जयपुर को ये उपलब्धि हासिल हुई है, वो शहर की विरासत के विहंगम दृश्य हैं। जिन्हें भविष्य में यहां पहुंचने वाले पर्यटक भी कैद करना चाहेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.