ETV Bharat / state

जयपुरः 1 करोड़ की अवैध शराब से भरे ट्रक के साथ युवक गिरफ्तार, 1057 कार्टन जब्त - ETV Bharat news

जयपुर के मनोहरपुर पुलिस ने शनिवार को करीब 1 करोड़ की अंग्रेजी शराब जब्त की. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया. कंटेनर से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 277 कार्टन और अन्य ब्रैंड के 780 कार्टन भरे मिले है. फिलाहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.

मनोहरपुर में अवैध शराब जब्त  illegal liqour seized in jaipur
1 करोड़ की शराब जब्त
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 6:50 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). ऑपरेशन हाइवे के तहत मनोहरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई के तहत पुलिस ने दौसा पुलिया के पास से एक करोड़ की अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. घरेलू सामान की बिक्री की आड़ में तस्करी की शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी.

1 करोड़ की शराब जब्त

शाहपुरा के निकट मनोहरपुर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दौसा पुलिया के पास अवैध रूप से एक कंटेनर में तस्करी कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब के 1057 कार्टन जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ध्रुव कुमार पुत्र शिशुपाल बढई फिरोजाबाद जिले के नगला अमरसिंह का रहने वाला है. जब्त शराब की बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है.

पढ़ेंः सीकर: बुजुर्ग ऑटो चालक से मारपीट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए घरेलू सामान की बिल्टी बना रखी थी. जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ऑपरेशन हाइवे के तहत सभी सेक्टर प्रभारियों को सख्त नाकाबंदी और तलाशी अभियान के निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत जयपुर की ओर जा रहे कंटेनर को संदेह के आधार पर रुकवाया.

पढ़ेंः बीकानेर में पुलिस का इकबाल खत्म!, 3 दिन में 5 मर्डर

कंटेनर को चेक करने पर उसमें हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 277 कार्टन और अन्य ब्रैंड के 780 कार्टन भरे मिले. पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि हरियाणा निर्मित शराब हरियाणा के पानीपत से गुजरात ले जाई जा रही थी.

शाहपुरा (जयपुर). ऑपरेशन हाइवे के तहत मनोहरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई के तहत पुलिस ने दौसा पुलिया के पास से एक करोड़ की अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. घरेलू सामान की बिक्री की आड़ में तस्करी की शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी.

1 करोड़ की शराब जब्त

शाहपुरा के निकट मनोहरपुर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दौसा पुलिया के पास अवैध रूप से एक कंटेनर में तस्करी कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब के 1057 कार्टन जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ध्रुव कुमार पुत्र शिशुपाल बढई फिरोजाबाद जिले के नगला अमरसिंह का रहने वाला है. जब्त शराब की बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है.

पढ़ेंः सीकर: बुजुर्ग ऑटो चालक से मारपीट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए घरेलू सामान की बिल्टी बना रखी थी. जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ऑपरेशन हाइवे के तहत सभी सेक्टर प्रभारियों को सख्त नाकाबंदी और तलाशी अभियान के निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत जयपुर की ओर जा रहे कंटेनर को संदेह के आधार पर रुकवाया.

पढ़ेंः बीकानेर में पुलिस का इकबाल खत्म!, 3 दिन में 5 मर्डर

कंटेनर को चेक करने पर उसमें हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 277 कार्टन और अन्य ब्रैंड के 780 कार्टन भरे मिले. पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि हरियाणा निर्मित शराब हरियाणा के पानीपत से गुजरात ले जाई जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.