ETV Bharat / state

हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस के डिब्बों में होगा बदलाव - hydrabad-jaipur-hydrabad express

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए हैदराबाद- जयपुर -हैदराबाद एक्सप्रेस में डिब्बो की संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है। हैदराबाद जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस में द्वितीय शयनयान की जगह थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे होंगे।

coach of hydrabad-jaipur-hybdrabad, jaipur, railway department
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 5:49 AM IST

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 12720 /12719 हैदराबाद -जयपुर- हैदराबाद एक्सप्रेस में हैदराबाद से 4 दिसंबर को और जयपुर से 6 दिसंबर को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा लगाया जाएगा.

यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्बों में होगा बदलाव

यह भी पढ़ें: राजस्थान विश्वविद्यालय में NSUI के छात्र नेता भिड़े, महिला नेत्री को जड़ा थप्पड़

वर्तमान में ट्रेन के डिब्बों की स्थिति :

  • 1 सेकंड एसी

  • 5 थर्ड एसी

  • 10 दितीय शयनयान,

  • 3 साधारण श्रेणी

  • 2 पावरकार डिब्बों

इस परिवर्तन के बाद :

  • 1 सेकंड एसी,

  • 6 थर्ड एसी,

  • 9 द्वितीय शयनयान,

  • 3 साधारण श्रेणी और

  • 2 पावरकार डिब्बों

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्री भार को देखते हुए बरेली- भुज- बरेली एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. गाड़ी संख्या 14311/ 14312-14321 /14322 बरेली- भुज- बरेली एक्सप्रेस में बरेली से 16 अगस्त से 18 अगस्त तक और भुज से 17 अगस्त से 19 अगस्त तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी से रेलसेवा के मार्ग मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, अलवर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर, फुलेरा, अजमेर, किशनगढ़, मेहसाना, अहमदाबाद, गांधीधाम और अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ और द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएंगी.

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 12720 /12719 हैदराबाद -जयपुर- हैदराबाद एक्सप्रेस में हैदराबाद से 4 दिसंबर को और जयपुर से 6 दिसंबर को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा लगाया जाएगा.

यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्बों में होगा बदलाव

यह भी पढ़ें: राजस्थान विश्वविद्यालय में NSUI के छात्र नेता भिड़े, महिला नेत्री को जड़ा थप्पड़

वर्तमान में ट्रेन के डिब्बों की स्थिति :

  • 1 सेकंड एसी

  • 5 थर्ड एसी

  • 10 दितीय शयनयान,

  • 3 साधारण श्रेणी

  • 2 पावरकार डिब्बों

इस परिवर्तन के बाद :

  • 1 सेकंड एसी,

  • 6 थर्ड एसी,

  • 9 द्वितीय शयनयान,

  • 3 साधारण श्रेणी और

  • 2 पावरकार डिब्बों

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्री भार को देखते हुए बरेली- भुज- बरेली एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. गाड़ी संख्या 14311/ 14312-14321 /14322 बरेली- भुज- बरेली एक्सप्रेस में बरेली से 16 अगस्त से 18 अगस्त तक और भुज से 17 अगस्त से 19 अगस्त तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी से रेलसेवा के मार्ग मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, अलवर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर, फुलेरा, अजमेर, किशनगढ़, मेहसाना, अहमदाबाद, गांधीधाम और अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ और द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएंगी.

Intro:जयपुर
एंकर- रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए हैदराबाद- जयपुर -हैदराबाद एक्सप्रेस में डिब्बो की संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है। हैदराबाद जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस में द्वितीय शयनयान की जगह थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे होंगे।


Body:उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 12720 /12719 हैदराबाद -जयपुर- हैदराबाद एक्सप्रेस में हैदराबाद से 4 दिसंबर से और जयपुर से 6 दिसंबर से एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा लगाया जाएगा। वर्तमान में इस रेलसेवा में 1 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 10 दितीय शयनयान, 3 साधारण श्रेणी और 2 पावरकार डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बे हैं इस परिवर्तन के बाद रेलसेवा में 1 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 9 द्वितीय शयनयान, 3 साधारण श्रेणी और 2 पावरकार डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्री भार को देखते हुए बरेली- भुज- बरेली एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 14311/ 14312-14321 /14322 बरेली- भुज- बरेली एक्सप्रेस में बरेली से 16 अगस्त से 18 अगस्त तक और भुज से 17 अगस्त से 19 अगस्त तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से रेलसेवा के मार्ग मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, अलवर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर, फुलेरा, अजमेर, किशनगढ़, मेहसाना, अहमदाबाद, गांधीधाम और अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ और द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएंगी।





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.