ETV Bharat / state

हाईकोर्ट ने युवती को दी ट्रांसजेंडर के साथ रहने की अनुमति - permission to girl

राजस्थान हाईकोर्ट ने बंदी प्रत्यक्षीकरण से जुडे़ मामले में युवती को याचिकाकर्ता ट्रांसजेंडर के साथ रहने की अनुमति दी है. जस्टिस पंकज भंडारी और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने यह आदेश दिए.

हाईकोर्ट का आदेश
हाईकोर्ट का आदेश
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2024, 10:51 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने बंदी प्रत्यक्षीकरण से जुडे़ मामले में युवती को याचिकाकर्ता ट्रांसजेंडर के साथ रहने की अनुमति दी है. जस्टिस पंकज भंडारी और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने यह आदेश ट्रांसजेंडर की याचिका का निस्तारण करते हुए दिए.अदालती आदेश की पालना में सोमवार को युवती को अदालत में पेश किया गया. अदालत की ओर से पूछने पर युवती ने कहा कि वह याचिकाकर्ता के साथ रहना चाहती है. इस पर अदालत ने कहा कि वह अपनी मर्जी से उसके साथ जा सकती है. वहीं अदालत ने एएजी को कहा कि वह उन्हें सुरक्षित पहुंचाना भी सुनिश्चित कराए.

पढ़ें: संजीवनी क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला, हाईकोर्ट में नहीं हुई सुनवाई, 11 मार्च मिली अगली तारीख

याचिका में अधिवक्ता नमन माहेश्वरी ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता और युवती घर छोड़कर चले गए थे. इस पर युवती के परिजनों ने अक्टूबर, 2023 में चंदवाजी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने युवती को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद युवती के परिजनों ने उसे बंधक बना लिया. इस पर ट्रांसजेंडर युवक की ओर से अदालत में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर युवती को पेश कराने की गुहार की. ट्रांसजेंडर युवक की याचिका पर सुनवाई करते हुए गत सुनवाई को अदालत ने पुलिस प्रशासन को आदेश दिए थे कि वह युवती को अदालत में पेश करे. इस आदेश की पालना में पुलिस की ओर से युवती को अदालत में पेश किया गया. युवती ने अदालत को बताया कि उसे परिजनों ने बंधक बना लिया था. इस पर अदालत ने कहा कि वह अपनी मर्जी से याचिकाकर्ता के साथ जा सकती है.

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने बंदी प्रत्यक्षीकरण से जुडे़ मामले में युवती को याचिकाकर्ता ट्रांसजेंडर के साथ रहने की अनुमति दी है. जस्टिस पंकज भंडारी और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने यह आदेश ट्रांसजेंडर की याचिका का निस्तारण करते हुए दिए.अदालती आदेश की पालना में सोमवार को युवती को अदालत में पेश किया गया. अदालत की ओर से पूछने पर युवती ने कहा कि वह याचिकाकर्ता के साथ रहना चाहती है. इस पर अदालत ने कहा कि वह अपनी मर्जी से उसके साथ जा सकती है. वहीं अदालत ने एएजी को कहा कि वह उन्हें सुरक्षित पहुंचाना भी सुनिश्चित कराए.

पढ़ें: संजीवनी क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला, हाईकोर्ट में नहीं हुई सुनवाई, 11 मार्च मिली अगली तारीख

याचिका में अधिवक्ता नमन माहेश्वरी ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता और युवती घर छोड़कर चले गए थे. इस पर युवती के परिजनों ने अक्टूबर, 2023 में चंदवाजी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने युवती को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद युवती के परिजनों ने उसे बंधक बना लिया. इस पर ट्रांसजेंडर युवक की ओर से अदालत में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर युवती को पेश कराने की गुहार की. ट्रांसजेंडर युवक की याचिका पर सुनवाई करते हुए गत सुनवाई को अदालत ने पुलिस प्रशासन को आदेश दिए थे कि वह युवती को अदालत में पेश करे. इस आदेश की पालना में पुलिस की ओर से युवती को अदालत में पेश किया गया. युवती ने अदालत को बताया कि उसे परिजनों ने बंधक बना लिया था. इस पर अदालत ने कहा कि वह अपनी मर्जी से याचिकाकर्ता के साथ जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.