जयपुर/झालावाड़. शहर कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में ट्रेंड नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सकों का टोटा नजर आ रहा है. जयपुर में RUHS, ESI, SMS और जयपुरिया अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है. ये अस्पताल स्टाफ की कमी से लगातार जूझ रहे हैं.
जयपुर के RUHS अस्पताल को सबसे पहले डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल के रूप में तैयार किया गया. जहां 1300 बेड ऑक्सीजन और करीब 200 आईसीयू बेड तैयार किए गए. बढ़ते मरीजों के आंकड़ों के बाद ईएसआई अस्पताल और सवाई मानसिंह अस्पताल को भी डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल के रूप में चलाया जा रहा है. ईएसआई अस्पताल में करीब 200 बेड हैं. करीब 1000 मरीज सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती हैं. इन अस्पतालों में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की कमी लगातार बनी हुई है. सवाई मानसिंह अस्पताल के कुछ चिकित्सकों को ईएसआई अस्पताल में तैनात कर दिया गया है तो ऐसे में अब सवाई मानसिंह अस्पताल में भी ट्रेंड चिकित्सा और नर्सिंग स्टाफ का टोटा नजर आने लगा है.
मरीजों के अनुपात में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी
RUHS में 1600 से अधिक मरीज भर्ती हैं. 400 से 500 का स्टाफ ही अस्पताल में कार्य कर रहा है. जो मरीजों के अनुपात में काफी कम है. इसके अलावा सवाई मानसिंह अस्पताल में करीब 1000 मरीज भर्ती हैं और करीब 400 स्वास्थ्य कर्मी इस अस्पताल में कार्यरत हैं. जिसमें चिकित्सा और नर्सिंग स्टाफ शामिल हैं. इसके अलावा ईएसआई में 150 से अधिक मरीज इस अस्पताल में भर्ती हैं. यहां 30 से 40 स्वास्थ्य कर्मी ही तैनात हैं.
बीलवा स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास सेंटर में भी मेडिकल स्टाफ की कमी है. मौजूदा समय में 500 बेड के इस सेंटर में 40 चिकित्सक और 50 पैरामेडिकल स्टाफ को तैनात किया गया है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये काफी कम है.
वैक्सीनेशन में लगा स्टाफ
इसके अलावा जयपुर में करीब 80 सेंटर वैक्सीनेशन से जुड़ा काम भी चल रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों का स्टाफ वैक्सीनेशन कार्यक्रम में लगाया गया है. जिसके चलते जरूरतमंद संक्रमित मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा.
पढ़ें- Rajasthan Corona Update: 14,289 नए मामले आए सामने, 155 मरीजों की मौत
झालावाड़ में जुगाड़ तकनीक
उधर, झालावाड में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ रेगुलेटर की भारी कमी है. रेगुलेटर न बाजारों में मिल रहे हैं और न अस्पतालों में. ऐसे में स्वास्थ्यकर्मी मरीजों की जान बचाने के लिए जुगाड़ से ऑक्सीजन दे रहे हैं.
जिला प्रशासन ने प्राइवेट अस्पतालों को ऑक्सीजन देना बंद कर दिया लेकिन फिर भी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पूरी नहीं हो पाई है. ऐसे में सिलेंडर के रेगुलेटर उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को सही ढंग से ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. इसके अलावा ऑक्सीजन की बर्बादी भी होती है. ऑक्सीजन सिलेंडरो का पूरी तरह से सदुपयोग नहीं हो पा रहा है. रेगुलेटर्स की उपलब्धता को देखने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने जिला अस्पताल और सेटेलाइट अस्पताल पहुंची.
एक सिलेंडर से दो लोगों को ऑक्सीजन सप्लाई
ऑक्सीजन के सिलेंडर तो रखे हुए थे लेकिन उनमें से अधिकतर बेड्स पर रेगुलेटर नहीं लगा हुआ था. स्वास्थ्य कर्मी मरीज को ऑक्सीजन लगाने के लिए किसी दूसरे मरीज का रेगुलेटर लेकर जाते हुए दिखाई दिए. इसको लेकर स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि अस्पताल में रेगुलेटर्स की भारी कमी है. जिसकी वजह से रेगुलेटर तो एडजस्ट करना पड़ता है. कई जगह पर स्वास्थ्य कर्मी अपने हिसाब से जुगाड़ बना कर ऑक्सीजन दे रहे हैं. जिसमें एक ऑक्सीजन सिलेंडर से दो लोगों को भी ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है.
अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में रेगूलेटर नहीं होने की वजह से स्वास्थ्य कर्मी जुगाड से ऑक्सीजन दे रहे हैं. लेकिन उससे मरीज को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती. ऑक्सीजन वेस्ट हो जाती है और सही दबाव भी नहीं बन पाता.
ये है रेगुलेटर का काम
रेगूलेटर से पता चल जाता है कि सिलेंडर में कितनी ऑक्सीजन बची है. ताकि समय रहते सिलेंडर को बदला जा सके. इसके अलावा मरीज को ऑक्सीजन की कितनी आवश्यकता है यह भी रेगूलेटर से पता चल जाता है. रेगुलेटर होने से ऑक्सीजन की बर्बादी नहीं होती.
झालावाड़ जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा का कहना है कि महामारी के अचानक से विकराल रूप ले लेने से सभी प्रकार के स्वास्थ्य उपकरणों की कमी देखने को मिल रही है. रेगुलेटर्स की भी अस्पतालों में काफी कमी है. जिला प्रशासन लगातार पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर के रेगुलेटर जुटाने के प्रयास कर रहा है.
जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ संजय पोरवाल ने बताया कि सामान्य दिनों में रेगुलेटर्स का इस्तेमाल काफी कम होता है. कम मरीज होने के कारण गिनती के रेगुलेटर से ही काम चल जाता है. लेकिन अब मरीजों से अस्पताल भर चुके हैं. ऐसे में सभी जगह पर रेगुलेटर्स की जरूरत पड़ती है. लेकिन धीरे-धीरे व्यवस्था की जा रही है. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से रेगुलेटर डोनेट करने की अपील भी की.