जयपुर. पुलिसकर्मी लंबी और कठिन ड्यूटी करने के बाद विश्राम के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. जिसके कारण तनाव का अनुभव करते हैं. लंबे समय तक ऐसी जीवनचर्या रहने पर पुलिसकर्मियों के उच्च रक्तचाप, डायबिटीज और अवसाद जैसे रोगों से ग्रसित होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में प्रदेश में पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव और अन्य रोगों से बचाव के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है.
इन समस्याओं का समय पर निदान होने पर इनके गंभीर परिणामों से बचाव संभव है. पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव और अन्य रोगों से बचाव और उपाय के लिए पुलिस मुख्यालय में दूरभाष नंबर 0141- 2821500 पर हेल्पलाइन स्थापित की गई है. हेल्पलाइन कार्य दिवस में सुबह साढ़े 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यरत रहेगी. राजस्थान पुलिस के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिजन भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. इस सूचना को नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाएगा और 2 सप्ताह तक रोल कॉल में पढ़कर सुनाया भी जाएगा. सभी जिला स्तर पर आयोजित संपर्क सभा या परेड में भी इस परिपत्र के बारे में ब्रीफ किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः जयपुर : बाजार में खरीदारी करने गई मां और बेटी का दिनदहाड़े अपहरण, 4 आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस के कर्मचारी और अधिकारी हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर किसी भी बीमारी या तनाव के बारे में सलाह ले सकते हैं और उपाय भी जान सकते हैं. कार्य दिवस में सुबह से शाम तक निर्धारित समयानुसार हेल्पलाइन चालू रहेगी. इस दौरान पुलिसकर्मियों की समस्याओं के समाधान और उपाय किए जाएंगे. राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक भूपेंद्र कुमार दक ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं.