जयपुर. प्रदेश में अब सभी जिला व यूनिटों द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन व बटालियन मुख्यालय पर 40 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों का वार्षिक रूप से हेल्प चेकअप कराने के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा. हेल्थ चेकअप के बाद पुलिस कर्मियों का हेल्थ कार्ड भी बनाया जाएगा.
40 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों का वार्षिक रूप से स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य होगा. स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान शुगर, ब्लड प्रेशर, आई टेस्ट सहित विभिन्न जांच की जाएगी. सीआईडी क्राइम ब्रांच, सीआईडी विशेष शाखा और एसीबी में तैनात पुलिसकर्मियों को भी अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराना होगा.
यह भी पढ़ें- मूल हस्तलिखित संविधान पर हाईकोर्ट में लगाई गई प्रदर्शनी
हेल्थ चेकअप के लिए संबंधित जिला चिकित्सालय और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा. यदि हेल्थ कैंप में कोई टेस्ट नहीं हो पाएगा, तो निर्धारित शुल्क का 50% रियायत प्राप्त कर जिला पुलिस कल्याण निधि और राज्य पुलिस कल्याण निधि से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा. हेल्थ कैंप में प्रत्येक पुलिसकर्मी का एक हेल्थ कार्ड बनाकर नतीजे दर्ज किए जाएंगेय