जयपुर. राजस्थान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों के साथ कांग्रेस के आला नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी ने अपनी बात रखते हुए पार्टी की कमियों को सबके सामने रखा. हरीश चौधरी ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी अमीर नेताओं की विश्व की सबसे गरीब पार्टी है.
हरीश चौधरी ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की सोच साधारण और स्पष्ट है कि इस व्यवस्था में सब की हिस्सेदारी और भागीदारी होनी चाहिए. राहुल गांधी का कहना है कि सरकार, मंत्री, एमएलए या ब्यूरोक्रेट की नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की होनी चाहिए. हम एमएलए हैं, मंत्री हैं, ब्यूरोक्रेट हैं, हम अधिकार तो छीन रहे हैं, कोई हमारा अधिकार छिन ले, तो हम क्या करेंगे. राहुल गांधी की सोच स्पष्ट है कि हम राजनीति इसलिए कर रहे हैं कि हर व्यक्ति, वर्ग का जो अधिकार है, वहीं अधिकार दिलवाने के लिए हम राजनीति मैं सक्रिय हों.
हमारा उद्देश्य किसी को जोड़ने के पीछे किसी को निकालना बनाः हरीश चौधरी ने गुरुवार को ब्लॉक अध्यक्षों की कार्यशाला में अपनी बात रखते हुए कहा कि इन दिनों कांग्रेस पार्टी में सिद्धांत बन गया है कि सबको शामिल कर लो, लेकिन इस सिद्धांत के पीछे हमारा मकसद किसी ना किसी को बाहर निकालना बन गया है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कलबी चौधरी कभी 100 प्रतिशत कांग्रेस को वोट देते थे, लेकिन अब सबको शामिल करने और अपनों को बाहर निकालने के चलते हालात ऐसे हो गए हैं कि कई जिलों में हमारा परंपरागत वोट जीरो हो गया है. किसी को साथ जोड़ना गलत बात नहीं है, लेकिन अगर हमारी सोच किसी को बाहर निकालने के लिए किसी को साथ जोड़ने की है, तो यह गलत है.
पढ़ें: विधायक हरीश चौधरी ने सीएम को लिखा पत्र, OBC आरक्षण को 21 से बढ़ाकर 27% करने की रखी मांग
कांग्रेस दुनिया की अमीर नेताओं की सबसे गरीब पार्टीः ब्लॉक अध्यक्षों को संबोधित करते हुए हरीश चौधरी ने भाजपा के संसाधनों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है और हमारे पास संसाधन नहीं हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे नेताओं के पास संसाधन नहीं हैं. कांग्रेस पार्टी विश्व की वह एकमात्र पार्टी है जो अमीर लोगों की सबसे गरीब पार्टी है. पार्टी को जब हजार रुपए देने होते हैं, तो 500 रुपए देने में भी लोग शांत हो जाते हैं. पहले तो कोई लाखों या करोड़ों रुपए हमारे उम्मीदवारों या पार्टी को देने को तैयार नहीं होता और अगर कोई होता भी है, तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह की ईडी और इनकम टैक्स उनके पीछे पड़ जाती है. उन्होंने कहा कि इस गलतफहमी में किसी को नहीं रहना चाहिए कि हमें कांग्रेस कमेटी से कुछ मिलेगा.
पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस में दिखी एकजुटता, पायलट आए नजर, डोटासरा बोले-अब कांग्रेस ही हमारा गुट
कांग्रेस में अब व्यक्ति पूजाः हरीश चौधरी ने कहा कि हमारे बीच झगड़े हैं, लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भी यह व्यवस्था दी थी कि हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन दिक्कत यह है कि कांग्रेस में अब नेता व्यक्ति पूजा करने लगे हैं. व्यक्ति पूजा कोई भी करें, लेकिन यह व्यक्ति पूजा कांग्रेस की कीमत पर नहीं हो. हालांकि इन दिनों हम कांग्रेस की कीमत पर व्यक्ति पूजा करने लगे हैं. इससे भले ही हम यह सोचें कि उस व्यक्ति के साथ जुड़कर हमारा राजनीतिक भविष्य सुरक्षित रह जाएगा, लेकिन अगर पार्टी मजबूत नहीं होगी, तो हमारा व्यक्ति भी किसी काम का नहीं रहेगा.