जयपुर. प्रदेश की राजनीति में तीसरे मोर्चे का दम भरने वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश प्रमुख विधायक हनुमान बेनीवाल का लोकसभा चुनाव में 25 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का दावा हवा हवाई साबित होता नजर आ रहा है. दो चरणों में होने वाले प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत नामांकन का काम मंगलवार से शुरू हो गया लेकिन बेनीवाल के राजनीतिक दल ने अब तक किसी भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया.
बता दें, यह स्थिति तब है जब कुछ दिनों पहले तक हनुमान बेनीवाल मीडिया में बार-बार अपनी ताकत दिखाने के लिए 25 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का दावा करते थे. लेकिन, जब कांग्रेस से उनका गठबंधन नहीं बैठ पाया तो फिर बेनीवाल ने भाजपा पर डोरे डालना शुरू कर दिया है. बावजूद, भाजपा के भीतर बेनीवाल का कोई असर नहीं हुआ. यही कारण है कि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा कहते हैं कि हनुमान यानी बजरंगबली का तो उन पर और पार्टी पर असर होगा. हनुमान बेनीवाल का भाजपा के भीतर इस चुनाव में कोई असर नहीं होने वाला.
मतलब साफ है कि जाट समाज से आने वाले इस दिग्गज नेता हनुमान बेनीवाल को इस लोकसभा चुनाव में किसी अन्य बड़े सियासी दल ने इस बार घास तक नहीं डाली. लिहाजा, बेनीवाल को अब प्रदेश में अपनी साख बचने के लिए कुछ प्रत्याशी तो चुनाव मैदान में उतारना ही पड़ेगा. लेकिन, 25 सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतारने की संभावना फिलहाल काम ही है. क्योंकि, हनुमान बेनीवाल को इस बात का अंदाजा है कि ये विधानसभा के चुनाव नहीं बल्कि लोकसभा के चुनाव हैं, जिसका क्षेत्र बहुत विशाल होता है. इसलिए, महज जाट समुदाय के बलबुते हनुमान बेनीवाल 25 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का खतरा नहीं उठा सकते हैं. क्योंकि, बन्द मुट्ठी लाख की और खुल जाए तो खाक की.