ETV Bharat / state

सरदारशहर उपचुनाव 2022: विज्ञापन जारी करने से पूर्व निवार्चन विभाग से लेनी होगी अनुमति - Model Code of Conduct implemented in Sardarshahar

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही आयोग ने विज्ञापन को लेकर भी नई गाइडलाइन जारी की है. इसके अनुसार अब प्रत्याशी को विज्ञापन जारी करने से पहले निर्वाचन विभाग से अनुमति लेनी (Approval for ads from election commission) होगी.

Guideline for Sardarshahar by election released, model code of conduct implemented
सरदारशहर उपचुनाव 2022: विज्ञापन जारी करने से पूर्व निवार्चन विभाग से लेनी होगी अनुमति
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 10:44 PM IST

जयपुर. चुरू जिले के सरदारशहर में उपचुनाव की तारीख का एलान हो गया है. चुनाव घोषणा के साथ ही पूरे जिले में आचार संहिता लागू हो गई (Model Code of Conduct implemented in Sardarshahar) है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही आयोग ने विज्ञापन को लेकर भी नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत प्रत्याशी को विज्ञापन जारी करने से पहले निर्वाचन विभाग से अनुमति लेनी होगी.

बिना अनुमति विज्ञापन नहीं: मुख्य निवार्चन अधिकरी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चूरू जिले के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव 2022 की घोषणा कर दी गई है. घोषणा के साथ ही चूरू में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. ऐसी स्थति में निवार्चन विभाग के अनुमोदन के बिना कोई भी विज्ञापन इस विधानसभा क्षेत्र एवं जिले में प्रकाशित या प्रसारित नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि चूरू जिले में प्रतिदिन जारी किए जाने वाले विज्ञापनों के लिए निवार्चन विभाग के पेड न्यूज, एमसीएमसी व मीडिया प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी वित्तीय सलाहकार एवं सहायक नोडल अधिकारी (जनसम्पर्क अधिकारी) को विज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे. नोडल अधिकारी प्राप्त होने वाले विज्ञापनों को मुख्य निवार्चन अधिकारी के समक्ष अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करेंगे.

पढ़ें: सरदारशहर उप चुनाव: बीजेपी के लिए आंकलन का मौका, तो कांग्रेस सहानुभूति कार्ड का ले सकती है सहारा

आचार सहिंता लागू: भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को प्रदेश के चूरू जिले के सरदारशहर सहित देश के 5 विधानसभा क्षेत्रों और एक संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा कर दी है. उपचुनावों की घोषणा के साथ ही चूरू जिले में आचार संहिता लागू हो गई है. आयोग की घोषणा अनुसार उपचुनाव के संबंध में गजट नोटिफिकेशन 10 नवंबर को जारी किया जाएगा. नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर और प्राप्त नामांकन की जांच 18 नवंबर को की जाएगी.

पढ़ें: बीजेपी के कई पार्षद हमारे संपर्क में...मेयर के लिए अपना उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस: खाचरियावास

उन्होंने बताया कि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर है. 5 दिसंबर को मतदान किया जाएगा. मतगणना 8 दिसंबर को होगी तथा 10 दिसंबर तक मतदान संबंधी सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे. बता दें कि उपचुनाव में सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 89 हजार 579 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे तथा कुल मतदान केंद्र 295 हैं. सरदारशहर से इंडियन नेशनल कांग्रेस के विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन के चलतेक रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव आयोजित किए जा रहे हैं.

जयपुर. चुरू जिले के सरदारशहर में उपचुनाव की तारीख का एलान हो गया है. चुनाव घोषणा के साथ ही पूरे जिले में आचार संहिता लागू हो गई (Model Code of Conduct implemented in Sardarshahar) है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही आयोग ने विज्ञापन को लेकर भी नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत प्रत्याशी को विज्ञापन जारी करने से पहले निर्वाचन विभाग से अनुमति लेनी होगी.

बिना अनुमति विज्ञापन नहीं: मुख्य निवार्चन अधिकरी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चूरू जिले के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव 2022 की घोषणा कर दी गई है. घोषणा के साथ ही चूरू में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. ऐसी स्थति में निवार्चन विभाग के अनुमोदन के बिना कोई भी विज्ञापन इस विधानसभा क्षेत्र एवं जिले में प्रकाशित या प्रसारित नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि चूरू जिले में प्रतिदिन जारी किए जाने वाले विज्ञापनों के लिए निवार्चन विभाग के पेड न्यूज, एमसीएमसी व मीडिया प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी वित्तीय सलाहकार एवं सहायक नोडल अधिकारी (जनसम्पर्क अधिकारी) को विज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे. नोडल अधिकारी प्राप्त होने वाले विज्ञापनों को मुख्य निवार्चन अधिकारी के समक्ष अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करेंगे.

पढ़ें: सरदारशहर उप चुनाव: बीजेपी के लिए आंकलन का मौका, तो कांग्रेस सहानुभूति कार्ड का ले सकती है सहारा

आचार सहिंता लागू: भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को प्रदेश के चूरू जिले के सरदारशहर सहित देश के 5 विधानसभा क्षेत्रों और एक संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा कर दी है. उपचुनावों की घोषणा के साथ ही चूरू जिले में आचार संहिता लागू हो गई है. आयोग की घोषणा अनुसार उपचुनाव के संबंध में गजट नोटिफिकेशन 10 नवंबर को जारी किया जाएगा. नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर और प्राप्त नामांकन की जांच 18 नवंबर को की जाएगी.

पढ़ें: बीजेपी के कई पार्षद हमारे संपर्क में...मेयर के लिए अपना उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस: खाचरियावास

उन्होंने बताया कि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर है. 5 दिसंबर को मतदान किया जाएगा. मतगणना 8 दिसंबर को होगी तथा 10 दिसंबर तक मतदान संबंधी सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे. बता दें कि उपचुनाव में सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 89 हजार 579 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे तथा कुल मतदान केंद्र 295 हैं. सरदारशहर से इंडियन नेशनल कांग्रेस के विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन के चलतेक रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव आयोजित किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.