झोटवाड़ा (जयपुर). प्रदेश में बजरी का अवैध खनन जोरों पर है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन बजरी का खनन बदस्तूर जारी है. जोबनेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली और 2 डम्परों को जब्त कर लिया है. साथ ही पत्थरों से भरे 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर शर्मा के निर्देश ने खनन माफियाओं पर कार्रवाई को लिए टीम गठित की थी.
पढ़ें: Special: कोरोना की भेंट चढ़ गई मेवाड़ की परंपरा, गवरी नृत्य को कैनवास पर सहेज रहे उदयपुर के राजेश
जोबनेर में बड़े स्तर पर अवैध खनन हो रहा है. 28 अगस्त को क्षेत्र के कोट जेवर और बंदे के बालाजी के पास पुलिस ने अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपरों को जब्त किया. खनिज विभाग को कार्रवाई के बाद सूचित कर दिया गया है. जब्त किए गए वाहनों को थाने में खड़ा कर दिया गया है. पुलिस ने वाहनों पर लाखों रुपए का जुर्माना लगाया है.
अवैध खनन रोकने के लिए बनाया जाएगा सतर्कता प्रकोष्ठ
खनिज भवन में 25 अगस्त को अहम बैठक हुई, जिसमें एसीएस माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने माइंस डिपार्टमेंट की समीक्षा की. बैठक में निर्णय लिया गया कि अब राज्य में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सतर्कता प्रकोष्ठ को सशक्त बनाया जाएगा. वहीं, इसमें अत्याधुनिक उपकरणों की मदद भी ली जाएगी. कोरोना महामारी के कारण प्रभावित खनन गतिविधियां अब समूचे प्रदेश में पूरी गति से शुरू हो गई हैं और जहां कोविड-19 से पहले करीब साढ़े 3 हजार श्रमिक खनिज गतिविधियों से जुड़े हुए थे. वहीं, अब करीब 5 हजार श्रमिक खनन गतिविधियां से जुड़ गए हैं.