जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र की एक सप्ताह पहले तबीयत खराब हो गई थी. उन्होंने सवाई मानसिंह अस्पताल में यूरिनरी इंफेक्शन से संबंधित अल्ट्रासाउंड जांच करवाई थी. वहीं बुधवार को मिश्र अपनी धर्म पत्नी के साथ एसएमएस अस्पताल के सामने ही स्थित एक निजी डायग्नोसिस लैब में जांच कराने पहुंचे. यहां उन्होंने अल्ट्रासाउंड जांच कराई जबकि उनकी पत्नी ने जो आर्थराइटिस की समस्या जूझ रही हैं उन्होंने सम्बंधित जांच कराई.
आपको बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र की चार बार कोरोना जांच भी हो चुकी है जो हर बार नेगेटिव आई है. मिश्र को कोविशील्ड की दोनों डोज भी लगाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: लॉकडाउन में बदला सायबर ठगों ने पैटर्न...ऑक्सीजन, रेमडेसिविर दिलाने वाले झांसों से बचें, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की सलाह
वहीं राज्यपाल ने बुधवार को देश और प्रदेश वासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई और शुभकामनाएं भी दी. इसे एक पवित्र दिन बताते हुए महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं से प्रेरणा लेने के साथ कोविड-19 को देखते हुए सभी से घर पर ही ये पर्व मनाने की अपील की.