जयपुर. केंद्र और राज्य के सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से मंगलवार को सरकार एडिप और वयोश्री के दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को सहायता उपकरण बाटेंगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे. यह शिविर जिले के भवानी निकेतन कॉलेज परिसर में आयोजित होगा. कार्यक्रम के मंच पर एक साथ दो गहलोत मौजूद होंगे, एक प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और दूसरे केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत.
बता दें कि वयोश्री योजना के तहत 5298 वरिष्ठ नागरिकों को व्हील चेयर, सुनने का यंत्र, वाकिंग स्टिक, चश्मा जैसे सहायक उपकरण निशुल्क वितरित किए जाएंगे. वहीं एडिप स्कीम के तहत 617 दिव्यांगों को 834 कृत मांग और उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने बताया कि, जिन लोगों को शिविर में निशुल्क उपकरण वितरित किए जाएंगे उन सभी का सर्वे द्वारा चयन किया गया है. सर्वे रिपोर्ट के बाद लोगों की सूची बनाकर विभाग को सौंपी गई थी.
यह भी पढ़ें: खेत पर जाते समय नाले में डूबने से किसान की मौत
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विभाग के मंत्री थावरचंद गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्थानीय सांसद भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा छात्रवृत्ति योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए भी केंद्र सरकार से जितने भी आवेदन मिलते हैं उन सभी को छात्रवृत्ति देने का प्रावधान जारी करने का आग्रह किया जाएगा.