जयपुर. प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए गुरुवार शाम को पूरी तरह से प्रचार का शोर थम गया. उससे पहले ईटीवी भारत ने जयपुर की सिविल लाइंस सीट से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा से रोड शो के दौरान खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा- ''हम राम का नाम लेते हैं. यह अच्छी बात है और हम राम भक्त ही चुनावी वैतरणी पार करने को काफी हैं.'' वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापसिंह खाचरियावास के भैरोंसिंह शेखावत के परिवार से होने के सवाल पर गोपाल शर्मा ने कहा- ''परिवार का व्यक्ति नजदीक होता है या अपना व्यक्ति करीब होता है, इसमें भी फर्क है और यही फर्क यहां भी है.'' साथ ही उन्होंने कहा ''जनशक्ति प्रदेश का माहौल बदलने जा रही है. जनता प्रदेश में भ्रष्टाचार, अहंकार और तुष्टिकरण के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है, जो रैलियों में साफ नजर आ रही है और प्रदेश में भाजपा को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है.''
हम जनता के लिए करेंगे काम : गोपाल शर्मा ने कहा ''मां के लिए जो बेटा करता है, वो ही हम जनता के लिए करेंगे.'' आगे अपनी जीत को लेकर उन्होंने कहा ''हम जितना अंधेरे के बाद सुबह होने को लेकर आश्वस्त रहते हैं, उतना हम मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं. इस बार कैंडिडेट के लिए नहीं, बल्कि जनता का भारत माता के प्रति प्रेम देखने को मिल रहा है.''
इसे भी पढ़ें - राजस्थान के चुनावी मैदान में थमा प्रचार-प्रसार का शोर, अब प्रत्याशी डोर टू डोर कर सकेंगे मनुहार
जानें क्यों इस सीट पर है कांटे की टक्कर : बता दें कि सिविल लाइंस सीट से भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा के सामने कांग्रेस के प्रतापसिंह खाचरियावास मैदान में हैं. प्रतापसिंह खाचरियावास पूर्व उपराष्ट्रपति व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत के भतीजे हैं. वहीं, गोपाल शर्मा भैंरोसिंह शेखावत के करीबी रहे हैं. साथ ही वरिष्ठ पत्रकार के रूप में भी जाने जाते हैं. ऐसे में गोपाल शर्मा का कहना है कि परिवार से ज्यादा करीबियों को फायदा मिलता है.
रोड शो में शामिल हुए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा : भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा के समर्थन में गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रोड शो किया. वहीं, भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी भी इस रोड शो में शामिल हुए. रोड शो गुर्जर की थड़ी से शुरू होकर कटेवा नगर, विवेक विहार, न्यू सांगानेर रोड, रामनगर, सोडाला, श्याम नगर, हटवाड़ा रोड, शांति नगर, कलेक्ट्रेट, सुभाष नगर होते हुए कांवटिया सर्किल पहुंचा, जहां पहले से भारी संख्या में मौजूद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसका स्वागत किया.