ETV Bharat / state

Good News : वनपाल और वन रक्षक भर्ती में बढ़ाए पद... - Good News

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से बुधवार को बेरोजगारों के लिए एक बड़ी खबर आई. बोर्ड ने वनपाल और वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2020 की संशोधित विज्ञप्ति (Good News for Unemployed in Rajasthan) जारी करते हुए इसमें पदों को बढ़ाया है.

Good News for Unemployed in Rajasthan
वनपाल और वन रक्षक भर्ती में बढ़ाए पद
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 4:22 PM IST

जयपुर. राजस्थान में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वनपाल और वन रक्षक भर्ती में पद (Forseter and Fores Guard Rectuitment) बढ़ा दिया है. पूर्व में वनपाल के 99 और वनरक्षक के 2300 पदों पर भर्ती होनी थी, जिसे बढ़ाते हुए वन विभाग की ओर से वनपाल के 47 और वनरक्षक के 346 पदों को शामिल किया गया है. ऐसे में वनरक्षक भर्ती में 2300 पदों की बजाय 2646 पदों पर जबकि वनपाल के 99 पदों की बजाए 146 पदों पर भर्ती होगी.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पहले वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा का मास्टर प्रश्न पत्र और प्रारंभिक आंसर की जारी की. वहीं, बोर्ड ने अब वनरक्षक और वनपाल भर्ती में पदों की संख्या भी बढ़ाई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने (RPSC Latest Update) वन विभाग में वनरक्षक के 2300 और वनपाल के 99 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कराई थी, लेकिन राज्य सरकार के पास परिणाम जारी होने से पहले तक पद बढ़ाने के अधिकार है.

पढ़ें : 99 पदों पर हुई वनपाल भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, अभ्यर्थियों से मांगी आपत्तियां

ऐसे में सरकार के निर्देश पर कर्मचारी चयन बोर्ड ने संशोधित विज्ञप्ति जारी करते हुए वनरक्षक के 346, जबकि वनपाल के 47 पद बढ़ाए हैं. यानी कि अब परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पास वनरक्षक के 2646 पद (2167 गैर अनुसूचित क्षेत्र के और 479 पद अनुसूचित क्षेत्र) के पास मौका हैं. जबकि वनपाल के 146 पदों (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 98 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 48 पद) पर भर्ती होगी. वन विभाग में हो रही भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण व्यवस्था के तहत हॉरिजोंटल और वर्टिकल आरक्षण के तहत पदों की संख्या निर्धारित की गई है.

जयपुर. राजस्थान में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वनपाल और वन रक्षक भर्ती में पद (Forseter and Fores Guard Rectuitment) बढ़ा दिया है. पूर्व में वनपाल के 99 और वनरक्षक के 2300 पदों पर भर्ती होनी थी, जिसे बढ़ाते हुए वन विभाग की ओर से वनपाल के 47 और वनरक्षक के 346 पदों को शामिल किया गया है. ऐसे में वनरक्षक भर्ती में 2300 पदों की बजाय 2646 पदों पर जबकि वनपाल के 99 पदों की बजाए 146 पदों पर भर्ती होगी.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पहले वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा का मास्टर प्रश्न पत्र और प्रारंभिक आंसर की जारी की. वहीं, बोर्ड ने अब वनरक्षक और वनपाल भर्ती में पदों की संख्या भी बढ़ाई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने (RPSC Latest Update) वन विभाग में वनरक्षक के 2300 और वनपाल के 99 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कराई थी, लेकिन राज्य सरकार के पास परिणाम जारी होने से पहले तक पद बढ़ाने के अधिकार है.

पढ़ें : 99 पदों पर हुई वनपाल भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, अभ्यर्थियों से मांगी आपत्तियां

ऐसे में सरकार के निर्देश पर कर्मचारी चयन बोर्ड ने संशोधित विज्ञप्ति जारी करते हुए वनरक्षक के 346, जबकि वनपाल के 47 पद बढ़ाए हैं. यानी कि अब परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पास वनरक्षक के 2646 पद (2167 गैर अनुसूचित क्षेत्र के और 479 पद अनुसूचित क्षेत्र) के पास मौका हैं. जबकि वनपाल के 146 पदों (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 98 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 48 पद) पर भर्ती होगी. वन विभाग में हो रही भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण व्यवस्था के तहत हॉरिजोंटल और वर्टिकल आरक्षण के तहत पदों की संख्या निर्धारित की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.