जयपुर. रेल सेवाएं रद्द होने से काफी दिनों से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब रेल सेवाओं के रि-स्टोर होने से यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी.उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण गाड़ी संख्या 59705/ 59706 जयपुर -सूरतगढ़ -जयपुर गाड़ी को जयपुर- बीकानेर- जयपुर के मध्य आंशिक रद्द किए जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को राहत देने के लिए गाड़ी संख्या 04803 /04804 मकराना -फुलेरा -मकराना स्पेशल रेलसेवा का संचालन शुरू किया है.स्पेशल रेलसेवा का संचालन 16 अगस्त से 22 अगस्त तक किया जा रहा है.स्पेशल रेलसेवा का संचालन होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि भाजपा मना रही 'अधिकतम सदस्यता दिवस' के रूप में
रि-स्टोर रेल सेवाएं
- गाड़ी संख्या 15632 गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस, 15 अगस्त को रद्द की गई थी. जिसे रि-स्टोर किया जा रहा है.
- गाड़ी संख्या 25632 मेड़ता रोड-बीकानेर एक्सप्रेस, 17 अगस्त को रद्द की गई थी. जिसे रि-स्टोर किया जा रहा है.
- गाड़ी संख्या 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 18 अगस्त को रद्द की गई थी. जिसे रिस्टोर किया जा रहा है.
- गाड़ी संख्या 25631 बीकानेर-मेड़ता रोड एक्सप्रेस, 19 अगस्त को रद्द की गई थी. जिसे रि-स्टोर किया जा रहा है.