ETV Bharat / state

प्रदेश में 25 दिसंबर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस, यह होगा कार्यक्रम - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस दौरान प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Good Governance Day in Rajasthan,  many programs will be organized
प्रदेश में 25 दिसंबर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2023, 6:26 PM IST

जयपुर. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसंबर को मनाया जाता है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है. प्रदेश में भाजपा सरकार है, ऐसे में सरकार की तरफ से 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

सुशासन दिवस के दिन निर्वाचित जनप्रतिनिधि और आम नागरिक ग्राम तथा ग्राम पंचायत में सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लेंगे. इसी क्रम में ग्राम और ग्राम पंचायतों में 25 दिसंबर से आगामी एक सप्ताह तक स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा.

पढ़ेंः 'मैं अटल हूं' का ट्रेलर रिलीज, अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में पंकज त्रिपाठी ने जीता फैंस का दिल

यह रहेगा कार्यक्रमः राज्य सरकार ने कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सुशासन दिवस के आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं. सुशासन दिवस पर जयपुर में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद रहेंगे. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर वर्ष 2014 से आयोजन किया जा रहा है. इस दिन जिला मुख्यालय पर नगरीय निकाय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक आयोजन होंगे. इसके तहत 25 से 31 दिसम्बर तक स्वच्छता सप्ताह आयोजित किया जाएगा. इसमें जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी. इसके साथ ही अटल विचार संगोष्ठी, अटल कविता और अटल निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा. सरकार ने कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग को नोडल विभाग बनाया है.

जयपुर. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसंबर को मनाया जाता है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है. प्रदेश में भाजपा सरकार है, ऐसे में सरकार की तरफ से 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

सुशासन दिवस के दिन निर्वाचित जनप्रतिनिधि और आम नागरिक ग्राम तथा ग्राम पंचायत में सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लेंगे. इसी क्रम में ग्राम और ग्राम पंचायतों में 25 दिसंबर से आगामी एक सप्ताह तक स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा.

पढ़ेंः 'मैं अटल हूं' का ट्रेलर रिलीज, अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में पंकज त्रिपाठी ने जीता फैंस का दिल

यह रहेगा कार्यक्रमः राज्य सरकार ने कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सुशासन दिवस के आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं. सुशासन दिवस पर जयपुर में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद रहेंगे. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर वर्ष 2014 से आयोजन किया जा रहा है. इस दिन जिला मुख्यालय पर नगरीय निकाय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक आयोजन होंगे. इसके तहत 25 से 31 दिसम्बर तक स्वच्छता सप्ताह आयोजित किया जाएगा. इसमें जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी. इसके साथ ही अटल विचार संगोष्ठी, अटल कविता और अटल निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा. सरकार ने कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग को नोडल विभाग बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.