जयपुर. सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई. जहां 22 कैरेट सोना और स्टैंडर्ड सोना के दामों में 200 रुपए प्रति ग्राम की गिरावट दर्ज हुई. वहीं चांदी के दामों में भी नरमी देखी गई. चांदी में 100 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज हुई.
जयपुर में सोना और चांदी के भाव
- 10 ग्राम 487.65 रुपए, 1 किग्रा चांदी 48, 765 रुपए
- 22 कैरेट सोना का दाम 10 ग्राम 36 हजार 900 रुपए
- 24 कैरेट सोना का रेट 38 हजार रुपए प्रति दस ग्राम
यह भी पढ़ें. गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, कहा- पूरे देश में लागू किया जाएगा NRC
वहीं बीकानेर के स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना के भाव स्थिर रहे. लेकिन चांदी के भाव में 300 रुपए की कमी यहां भी नजर आई. बीकानेर बाजार में सोना जेवराती 35 हजार 350 रुपए प्रति 10 ग्राम, सोना बिठुर 36 हजार 850 प्रति 10 ग्राम और चांदी 46 हजार 500 रुपए प्रति किलो रही. वहीं बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सोना और चांदी में यह नरमी मांग में कमी के कारण देखी जा रही है.